
हलोल-पवागध हाइवे पर एक व्यक्ति को डम्पर मारते हुए निकल गया.
खास बातें
- हलोल-पवागध हाइवे पर एक व्यक्ति को डम्पर मारते हुए निकल गया.
- ANI ने ये वीडियो शेयर किया है.
- ये हादसा गुजरात के गोधरा में हुआ.
हाइवे पर कई ऐसे हादसे होती हैं जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है. इसलिए रोड के पास साइन लगा दिया जाता है कि 'कृप्या गाड़ी धीरे चलाएं.' सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स के सामने अचानक डम्पर आ जाता है. ANI ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति के सामने डम्पर आता है और टक्कर मारकर चला जाता है. आइए देखते हैं ये कहा का मामला है...
यह भी पढ़ें
Neha Kakkar कॉफी पीते-पीते गाने लगीं, 'तारों के शहर में' सॉन्ग, तो रोहनप्रीत सिंह बोले- चलो चलते हैं बाबू...
Gauahar Khan को पति के साथ सफर करने का मिला पहला मौका तो खुशी में यूं करने लगीं डांस- देखें Video
Top 5 Viral Video: पहाड़ पर खेल रहे थे बच्चे, बल्लेबाज ने मारा इतना लंबा छक्का, दूसरे पहाड़ पर गिरी गेंद
VIDEO: शेर के बाड़े में कूद गया ये आदमी, घुसने लगा पिंजरे के अंदर और...
ANI ने वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि ये हादसा गुजरात के गोधरा में हुआ. हलोल-पवागध हाइवे पर एक व्यक्ति को डम्पर मारते हुए निकल गया. व्यक्ति सड़क पार कर रहा है लेकिन डम्पर रुका नहीं और टक्कर मारते हुए निकल गया. जोर से लगने के बाद वो उठा और जैसे-तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.
Uttar Pradesh: किसान ने कुछ ऐसे लिया सांप से 'बदला', काटा तो चबा गया उसका सिर
देखें वीडियो-
#WATCH Man makes a narrow escape after being hit by a dumper on Halol-Pavagadh highway in #Gujarat's Godhra (20.02.18) pic.twitter.com/fmnqd0IYnJ
— ANI (@ANI) February 22, 2018