सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
IPL 2018 में प्ले-ऑफ की जंग शुरू हो चुकी है. आईपीएल के मौसम में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक गली क्रिकेट का का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां बल्लेबाज रहस्यमयी तरीके से आउट हुआ. जिसके बाद एक हमजा नामक फैन ने आईसीसी को ये वीडियो शेयर किया और पूछा कि ये बल्लेबाज आउट है या नहीं. रूल्स को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने इस बल्लेबाज को आउट करार दिया.
महेंद्र सिंह धोनी से भी तेज़ निकला यह विकेटकीपर, देखें, किस 'शातिर' तरीके से बल्लेबाज़ को किया आउट
ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. गली क्रिकेट में गेंदबाज गेंद फेकता है. बल्लेबाज शॉट मारने की कोशिश करता है. लेकिन बॉल घूमकर स्टम्प पर लग जाती है. बल्लेबाज को समझ नहीं आता कि आउट है या नहीं. दूसरा बल्लेबाज बल्ला छीन लेता है और वो हैरान रहते हुए क्रीज छोड़ देता है.
IPL 2018: जीत के बाद ब्रावो ने किया धोनी के लिए डांस, शरमाते हुए देखते रहे
इस सवाल को पूछने के लिए एक यूजर आईसीसी से पूछता है. आईसीसी भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाता है. ICC ट्वीट करते हुए लिखता है- सुबह एक फैन ने पूछा रूल्स के मताबिक ये आउट है या नहीं. 32.1 लॉ के मुताबिक, दुर्भाग्य से बल्लेबाज आउट है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
VIDEO: अंग्रेज अचानक बोलने लगा भोजपुरी, सुनकर हैरान रह गई लड़की
देखें वीडियो-
A fan named Hamza sent this video to us this morning asking for a ruling.
Unfortunately for the (very unlucky) batsman, law 32.1 confirms... Out! pic.twitter.com/y3Esgtz48x
— ICC (@ICC) May 22, 2018
Advertisement
Advertisement