यह ख़बर 22 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कैटरीना, करीना और काजोल ने दी एमए की परीक्षा!

खास बातें

  • कानपुर की 8 कॉलेज छात्राओं के परीक्षा फॉर्म में कैटरीना कैफ, काजोल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, भूमिका चावला और सोनल चौहान की फोटो लगी थी।
कानपुर:

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से निजी परीक्षार्थी के तौर पर इम्तहान दे रहीं आठ छात्राएं जब अपने केंद्र पहुंचीं, तो उनके सत्यापन फॉर्म में फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ, काजोल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, भूमिका चावला और सोनल चौहान के साथ-साथ पाक क्रिकेटर इमरान खान की फोटो लगी थी। विश्वविद्यालय के कुलपति हर्ष कुमार सहगल को शुक्रवार को जब मामले की जानकारी मिली, तो इन छात्राओं को परीक्षा में शामिल करने वाले कॉलेज के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा इन छात्राओं की परीक्षा निरस्त करने के लिए मामला परीक्षा समिति को भेजने को कहा है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के राम मनोहर लोहिया कालेज में एमए प्रथम वर्ष की समाजशास्त्र की परीक्षा गुरुवार शाम की पाली में थी। जब रायबरेली की आठ लड़कियां- राखी मिश्रा, वंदना वर्मा, जया सिंह, ज्योति निगम, कल्पना, सुमन, रुचि मिश्रा तथा आरती परीक्षा देने आईं, तो इनके सत्यापन फॉर्म में फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ, काजोल, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, भूमिका चावला और सोनल चौहान के अलावा पाक क्रिकेटर इमरान खान की फोटो लगी मिली। इनमें से दो छात्राओं- सुमन और कल्पना की फोटो के स्थान पर एक ही अभिनेत्री सोनल चौहान की फोटो लगी थी। बाकी के स्थान पर अलग-अलग फिल्म अभिनेत्री की फोटो लगी थी। छात्राओं की जगह फिल्म अभिनेत्री के फोटो देखकर डॉ राम मनोहर लोहिया कॉलेज प्रशासन ने इन्हें परीक्षा में बैठाने से इनकार कर दिया। बाद में ये छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचीं और वहां सहायक पंजीयक से बात की, तो उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से बातकर इनको परीक्षा में बैठने की अनुमति दी। इन परीक्षार्थियों में से एक राखी मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एक बुक स्टॉल के माध्यम से एमए की परीक्षा का निजी परीक्षार्थी के तौर पर फॉर्म भरा था। सहगल ने कहा कि चूंकि फॉर्म ऑनलाइन भरे गए थे, इसलिए उसमें गलती होने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह राम मनोहर लोहिया कॉलेज प्रशासन से इस बात की लिखित पूछताछ करेंगे कि जब उनके सत्यापन फॉर्म से उनके फोटो नहीं मिल रहे थे, तो फिर उन्हें परीक्षा में बैठने की इजाजत कैसे दी गई। अगर जांच में कॉलेज प्रशासन दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं की परीक्षा रद्द करने का मामला परीक्षा समिति को सौंपा जाएगा। यदि परीक्षा समिति ने पाया कि छात्राओं ने इसमें कोई घपलेबाजी की थी, तो उनकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com