रोमांच से भरे सफर पर हुआ हादसा, एयर बैलून के बेकाबू होने का वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप

एयर बैलून से जुड़े लोगों का कहना है कि यह हादसा पायलट की नादानी की वजह से हुई. उन्होंने कहा इस तरह के हादसे तेज हवा की वजह से होते हैं. बैलून को लैंड कराने समय इस बात का ख्याल रखा जाता है कि उस वक्त तेज हवा नहीं बह रही हो. यह दुर्घटना तेज हवा के दौरान लैंडिंग की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि यह बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि पायलट को मामूली चोटें आई हैं.

रोमांच से भरे सफर पर हुआ हादसा, एयर बैलून के बेकाबू होने का वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप

हॉट एयर बैलून हुआ क्रैश.

खास बातें

  • अमेरिका में क्रैश होते-होते बचा हॉट एयर बैलून
  • तेज हवा के चलते हुआ यह हादसा
  • हॉट एयर बैलून के पायलट को चोटें आई हैं
नई दिल्ली:

फिल्मों या टीवी पर जब कभी हॉट एयर बैलून का नजारा देखते हैं तो इसका आनंद लेने के लिए मन मचलने लगता है. वहीं जिन लोगों ने हॉट एयर बैलून की सवारी की है वे इसके रोमांच को बार-बार अनुभव करना चाहते हैं. हैरत और रोमांच से भरपूर हॉट एयर बैलून की सवारी कई बार जानलेवा भी साबित होती है. इन दिनों मीडिया में चल रहे एक वीडियो में एयर बैलून का जानलेवा रूप देखने को मिल रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एयर बैलून बेकाबू हो गया है. पायलट उसे संभालने की कोशिश कर रहा है, पर वह नाकाम होता है. जैसे-तैसे पायलट ने बैलून को लैंड करवा तो लिया. लैंडिंग के दौरान बैलून दो-तीन बार घिसटकर फिर हवा में चला जाता है. बैलून दो बार जमीन से टकराया और इस दौरान पायलेट बैलून की टोकरी में ही उससे जूझने की कोशिश करता रहा.


आखिर में दूसरी बार टकराने पर पायलेट बैलून से बाहर गिर गया और बेकाबू बैलून हवा में काफी ऊंचाई तक उड़ गया. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पायलेट कितने खतरनाक ढंग अपनी जान बचाने की कोशिश में बैलून से जूझ रहा था. वह बड़े झटके से जमीन पर आ गिरा यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है. इस हादसे में पायलट को चोटें आई हैं. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है.

एयर बैलून से जुड़े लोगों का कहना है कि यह हादसा पायलट की नादानी की वजह से हुई. उन्होंने कहा इस तरह के हादसे तेज हवा की वजह से होते हैं. बैलून को लैंड कराने समय इस बात का ख्याल रखा जाता है कि उस वक्त तेज हवा नहीं बह रही हो. यह दुर्घटना तेज हवा के दौरान लैंडिंग की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि यह बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि पायलट को मामूली चोटें आई हैं.

अंग्रेजी में खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com