
पाकिस्तानी पत्रकार उतर गया बाढ़ के पानी में, रिपोर्टिंग देख IAS बोला- 'यह है जुनूनी पत्रकार...' - देखें Viral Video
पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani Reporter) की रिपोर्टिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. एक पत्रकार बाढ़ के पानी में उतर गया और रिपोर्टिंग करने लगा. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएएस (IAS) ऑफिसर अवनीष शरण (Awanish Sharan) ने शेयर किया है. पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब से लेकर अमीन हफीज तक, इन सभी पाकिस्तानी पत्रकारों को अजीबोगरीब तरीके से रिपोर्टिंग करने के लिए ट्रोल किया जा चुका है. इस बार इस पत्रकार को ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
Melvin Louis और Sandeepa Dhar ने 'पी लूं' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
दूल्हा-दुल्हन ने डांस करते हुए लिए 7 फेरे, देखकर भड़का उद्योगपति, बोला- शादी है या संस्कारों की आहुति? - देखें Video
Pawri गर्ल दनानीर मुबीन मॉडलिंग नहीं बल्कि 'पाकिस्तानी फॉरेन सर्विस' करना चाहती हैं ज्वाइन
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी पत्रकार बाढ़ के पानी में खड़ा हुआ और उसके हाथ में माइक है. वो भारी बारिश के कारण पैदा हुई बाढ़ की स्थिति की रिपोर्ट दे रहा है. उसने बताया कि कैसे बाढ़ का पानी आबादी वाले इलाकों में बढ़ रहा है और इससे फसलें खराब हो रही हैं.
अवनीष शरण ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या, आपने ऐसा ज़ुनूनी पत्रकार देखा है? पत्रकारिता का इतिहास जब लिखा जाएगा, इनका नाम सबसे ऊपर होगा.'
देखें Video:
क्या, आपने ऐसा ज़ुनूनी पत्रकार देखा है ??
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 29, 2020
पत्रकारिता का इतिहास जब लिखा जाएगा , इनका नाम सबसे ऊपर होगा.
VC: SM pic.twitter.com/qDO5Swy01O
इस वीडियो को उन्होंने 29 जुलाई की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक करीब 5 हजार व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं....
The world needs sincere journalists like him
— Aditya Narayan Naik (@adityannaik) July 29, 2020
It's happen only in Pakistan
— raman (@pariti_1969) July 29, 2020
ऐसा काम पाकिस्तान के ही पत्रकार कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने पर ही लोग इन्हें देखेंगे
— Saurabh Kumar Sippy (@Saurabhsippybgs) July 29, 2020
It's always funny the way they speak
— shivi (@grootlittle85) July 29, 2020