न्यूयार्क में सामूहिक रूप से किया जाएगा ‘ओम’ का जाप

न्यूयार्क में सामूहिक रूप से किया जाएगा ‘ओम’ का जाप

प्रतीकात्मक फोटो.

न्यूयार्क:

न्यूयॉर्क का एक प्रमुख संग्रहालय भारत से संबंधित मंत्र ‘ओम’ पर केंद्रित एक अनोखी प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है. प्रदर्शनी में लोगों को ‘ओम’ का अर्थ समझाया जाएगा और सामूहिक रूप से एक साथ इस पवित्र मंत्र का जाप करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाएगा.

रबिन म्यूजियम ऑफ आर्ट अगले वर्ष फरवरी से एक महीने के लिए ‘ओम लैब’ प्रदर्शनी का आयोजन करेगा. प्रदर्शनी में लोगों को ‘ओम’ के महत्व के बारे में बताया जाएगा.

संग्रहालय एक अनूठा प्रयोग करते हुए ‘ओम’ का जाप करने के लिए लोगों को भी आमंत्रित करेगा. जून में आयोजित हो रही प्रदर्शनी ‘द वर्ल्ड इज साउंड’ में सामूहिक रूप से इस मंत्र का जाप किया जाएगा.

संग्रहालय ने कहा, ‘‘ओम की धवनि को तात्विक और लौकिक कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि ‘ओम’ में अन्य सभी मंत्रों की शक्ति और सृजन की तात्विक ध्वनि शामिल है.’’ संग्रहालय की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com