वेस्टइंडीज के 'HULK' को देख घबरा गया भारतीय क्रिकेटर, ऐसे बचा टक्कर से... देखें VIDEO

टीम इंडिया ए टीम के खिलाड़ी दीपक चहर की नजर बल्लेबाजी करने आ रहे वेस्टइंडीज खिलाड़ी पर पड़ी. जिसके देखकर वो हैरान रह गए. खिलाड़ी की पर्सनेलिटी देख वो उनके पास पहुंच गए.

वेस्टइंडीज के 'HULK' को देख घबरा गया भारतीय क्रिकेटर, ऐसे बचा टक्कर से... देखें VIDEO

वेस्टइंडीज के 'HULK' को देख घबरा गया भारतीय क्रिकेटर.

वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है और टीम इंडिया अगले महीने से फिर क्रिकेट की शुरुआत करने जा रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वो सीरीज खेलेगी. लेकिन उससे पहले इंडिया-ए टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां वो वेस्टइंडीज-ए टीम के साथ 5 मैच की वनडे सीरीज खेल रही है. मनीष पांडे की कप्तानी में टीम इंडिया की ए टीम 50 ओवर फॉर्मेट का गेम खेल रही है. टीम इंडिया 3-0 से सीरीज में बढ़त बनाई हुई है और दो मुकाबले बचे हैं. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. 

पीएम के सामने खिलाड़ी को छेड़ता दिखा वर्ल्ड कप का हीरो, कान में उंगली कर किया परेशान, देखें VIDEO

वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 295 रन चाहिए थे. मुकाबले में वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट पर 103 था. टीम इंडिया के खिलाड़ी जश्न मनाने के बाद लौट रहे थे तो तभी टीम इंडिया ए टीम के खिलाड़ी दीपक चहर की नजर बल्लेबाजी करने आ रहे वेस्टइंडीज खिलाड़ी पर पड़ी. जिसके देखकर वो हैरान रह गए. खिलाड़ी की पर्सनेलिटी देख वो उनके पास पहुंच गए. रखीम कॉर्नवाल की पर्सनेलिटी देख वो घबरा गए और उनके सामने से हट गए. 

भारत की 'उड़न परी' ने की 'बाढ़ग्रस्त असम' की मदद, दान की अपनी आधी सैलेरी, बोलीं- 'हमारी हेल्प करें...'

देखें VIDEO:

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें, रखीम कॉर्नवाल काफी लंबे हैं और उनका वजन 143 किलोग्राम है. हल्क जैसे दिखने वाले रखीम का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रखीम के सामने आने के बाद वो साइड हो गए और रखीम बल्लेबाजी करने आ गए. 

इंग्लैंड के पत्रकार ने उड़ाया वीरेंद्र सहवाग का मजाक, वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसे दिखाया तेवर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

26 वर्षीय रखीम कॉर्नवाल ऑलराउंडर हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने दीपक चेहर की 8 गेंद खेलीं और जीरो रन बनाए. वो मैच में 13 रन बनाकर आउट हो गए. रखीम कॉर्नवाल का डोमेस्टिक करियर शानदार रहा है. वो अब तक 131 मैच में 3,600 रन बना चुके हैं और 230 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.