
डेविड वॉर्नर ने किया साउथ इंडियन डांस, झूम उठे भारतीय - देखें Video
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर (David Warner) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ इंडियंस सॉन्ग के भी फैन हैं. इसी के चलते, वॉर्नर के भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लॉकडाउन के दौरान, वार्नर (David Warner) ने हिंदी और साउथ इंडियन सॉन्ग पर परफॉर्म किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए. कई वीडियो में उनको भारतीय गानों पर पैर थिरथिराते देखा गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच मुकाबले में भी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने साउथ इंडियन सॉन्ग 'बुट्टा बोम्मा' (Butta Bomma) पर डांस किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Sapna Choudhary जब खली के साथ उतरीं WWE के रिंग में, जबरदस्त अंदाज में किया डांस- देखें Video
प्रिंस नरूला बीवी को लेकर फोटोग्राफर के स्कूटर पर निकले घूमने, बोला- मैं आपकी रेंज रोवर ले रहा- देखें Video
उर्वशी रौतेला 45 लाख की जूलरी पहन कर रही थीं डांस, ब्रेसलेट गिरा जमीन पर तो रह गईं शॉक्ड- देखें Video
डेविड वॉर्नर ने पॉपुलर तेलुगू सॉन्ग 'बुट्टा बोम्मा' पर डांस किया था. उनका यह डांस खूब पसंद किया गया था. उन्होंने बिल्कुल वैसे ही स्टेप्स किए, जैसा एक्टर ने किया था. पहले वनडे मैच में डेविड वॉर्नर ने फील्डिंग के दौरान इस गाने पर डांस किया. उनको देखकर भारतीय फैन्स झूम उठे.
जैसा कि प्रशंसकों को मैदान पर अनुमति दी गई थी, भीड़ में से किसी ने लाइव मैच के दौरान बुट्टा बोम्मा के लिए नाचने वाले बल्लेबाज को अपने कैमरे में कैद किया. उसी का वीडियो तुरंत विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटों पर ट्रेंड करने लगा.
देखें Video:
Buttabomma and Warner Never Ending Love Story .#AUSvIND@davidwarner31pic.twitter.com/THDmSfRwcJ
— Kartik17 (@Kartik60293961) November 27, 2020
वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से बढ़त बना चुका है. कल आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा. पहले मैच में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा था, उसके बाद फिर दूसरे वनडे में उन्होंने शतक जड़ा था.
भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की बेहतर शुरूआत के लिए आदर्श संयोजन पर विचार कर रही है जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के जोड़ीदार के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के बीच मुकाबला होगा.
भारतीय टीम 27 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पिछले एक सप्ताह से अभ्यास कर रही है. टीम का मुख्य मकसद हालांकि बार्डर-गावस्कर ट्राफी(टेस्ट श्रृंखला) को अपने पास बरकरार रखना है. सीमित ओवरों की श्रृखला में बेहतर प्रदर्शन से टीम का हौसला जरूर बढ़ेगा.