IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ा द्रविड का दमदार रिकॉर्ड, लक्ष्मण भी छूटे पीछे, बने ये 3 रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज (India Vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न (Boxing Day Test) में खेला जा रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने 82 रन की शानदार पारी खेली. वो भले ही शतक न जड़ पाए हों, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना लिया है.

IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ा द्रविड का दमदार रिकॉर्ड, लक्ष्मण भी छूटे पीछे, बने ये 3 रिकॉर्ड

Virat Kohli ने तोड़ा द्रविड का दमदार रिकॉर्ड.

भारत और वेस्टइंडीज (India Vs Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मेलबर्न (Boxing Day Test) में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शतक और विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी से मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. दोनों ने दूसरे दिन आते ही आक्रामक रवैया अपना लिया और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए. पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने करियर का 17वां शतक जड़ा तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने 82 रन की शानदार पारी खेली. वो भले ही शतक न जड़ पाए हों, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने एक नहीं तीन रिकॉर्ड दर्ज किए. एक तो उन्होंने राहुल द्रविड का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास रिकॉर्ड बनाया. हर बार की तरह बड़ी पारी खेलकर विराट कोहली के पिटारे में नए रिकॉर्ड्स शामिल हुए.

IND vs AUS: गुस्से में कंगारू गेंदबाज ने विराट कोहली को डाली ऐसी गेंद, सभी रह गए हैरान, देखें VIDEO

 

 

विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड का रिकॉर्ड
विदेशी धरती पर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने इसी के साथ राहुल द्रविड को पीछे छोड़ दिया है. राहुल द्रविड ने साल 2002 में 1137 रन बनाए थे. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन बनाकर इस साल टेस्ट में 1138 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ हैं. जिन्होंने 1983 में 1065 रन बनाए थे.

IND vs AUS: Mayank Agarwal ने 76 रन जड़कर विराट कोहली को किया साबित, ऐसे बदली उनकी किस्मत, देखें VIDEO

 

 

यहां तोड़ा वीवीएस लक्ष्मण का खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी तो सचिन तेंदुलकर हैं. लेकिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता था. लेकिन इस पारी से वो दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. सचिन ने 1809 रन बनाए तो वहीं दूसरे नंबर पर 1237 रन बनाए. तीसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण आ चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 1236 रन बनाएय वहीं राहुल द्रविड ने 1143 रन बनाए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बना चुके है विराट
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शानदार परफॉर्म करते हैं. टेस्ट करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक टेस्ट में 1573 रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 1570 रन बनाए और तीसरे नंबर पर श्रीलंका है. उनके खिलाफ 1004 रन बनाए हैं.