
Rohit Sharma ने हवा में उड़कर लिया एक हाथ से कैच... देखें Video
India Vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट (Ind Vs Ban 2nd Test) कोलकाता में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और जल्द ही टॉप और मिडिल ऑर्डर ध्वस्त कर दिया. उमेश यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए. मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी कमाल कर दिखाया. उन्होंने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा. जिसको देखकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Aus: फील्डिंग करते वक्त पृथ्वी शॉ ने मारी रोहित शर्मा को गेंद, गुस्साए फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन - देखें Video
Ind vs Aus: मैच के बाद ऋषभ पंत के कमरे में पहुंचे रोहित शर्मा, अंदर घुसते ही रह गए Shocked
Ind vs Aus: Ro-Hitman ने आगे बढ़कर जड़ा धमाकेदार छक्का, फैन्स बोले - टेस्ट है या टी-20 - देखें Video
Aus Vs Pak: डेविड वॉर्नर को आउट करने के लिए पाक खिलाड़ी ने किया ऐसा, देखकर आप भी कहेंगे OMG
पहला विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक बल्लेबाजी करने उतरे. उमेश यादव की गेंद पर उन्होंने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल एज लेकर स्लिप पर चली गई. विराट कोहली कैच लेने के लिए तैयार हो पाते उससे पहले ही रोहित शर्मा ने हवा में उड़कर एक हाथ से कैच कर लिया. लंच तक बांग्लादेश का 6 विकेट खोकर 73 रन बना चुका है.
TikTok Top 5: मिशेल स्टार्क ने किया ऐसा बोल्ड, देखता रह गया पाकिस्तानी बल्लेबाज- देखें Video
देखें VIDEO:
#WATCH | What a Catch by the Hitman - #RohitSharma !!!
— Gurkanwal Singh (@RealGurkanwal) November 22, 2019
Mominul Haque is OUT!#PinkBallTest | #PinkBall | #INDvBAN | #INDvsBAN | #UmeshYadav
(: Star Sports) pic.twitter.com/eKXpx5YmeH
अभी तक टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट उमेश यादव ने लिए हैं. वहीं ईशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन शादमान इस्लाम ने बनाए.
पहला टेस्ट तीन दिन में ही जीत चुकी टीम इंडिया इस डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 'क्लीन स्वीप' करने के इरादे से उतरी है. भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है. इस जीत के साथ ही उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है.