Team India की अब वर्ल्ड कप 2019 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. आईपीएल 2018 के बाद अब टीम इंडिया का इंटरनेशनल टूर शुरू हो चुके हैं. जिसकी शुरुआत IRELAND से होगी. England टूर शुरू होने से पहले टीम इंडिया डब्लिन में आयरलैंड से दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. लेकिन मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
इरफान पठान हुए रोमांटिक, हाथों में हाथ डाल पत्नी से कहा...समेट कर उम्मीदें अपने साथ
Off to Ireland with someone photobombing behind us! pic.twitter.com/W7z729cq2d
— Virat Kohli (@imVkohli) June 26, 2018
शिखर धवन ने दिया विराट कोहली और एमएस धोनी को नया नाम, गाया ये गाना
इंग्लैंड टेस्ट की टॉप टीम है और शानदार परफॉर्म कर रही है. टीम इंडिया फिर बादशाहत हासिल करने के लिए खेलेगी. एक तरफ इंग्लैंड के लिए होम कंडीशन का फायदा होगा तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया वहां की कंडीशन के हिसाब से खेलेगी. आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 खेलने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड से 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगी.
Advertisement
Advertisement