हिमालय की हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कैप्‍टन कल्‍पना कुंडू का कारनामा, भारतीय सेना ने यूं की तारीफ

भारतीय सेना ने कल्‍पना कुंडू ()Kalpana Kundu) के असाधारण प्रयासों की सराहना करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मेडिकल अभियान की तस्‍वीरें ट्वीट की.

हिमालय की हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कैप्‍टन कल्‍पना कुंडू का कारनामा, भारतीय सेना ने यूं की तारीफ

कल्‍पना कुंडू भारतीय सेना के मेडिकल कॉर्प्‍स टीम का हिस्‍सा हैं

खास बातें

  • कैप्‍टन कल्‍पना कुंडू ने हिमालय की ऊंचाई पर साहस का परिचय दिया
  • उन्‍होंने भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात जवानों को मेडिकल सहायता दी
  • भारतीय सेना ने कैप्‍टन कल्‍पना की जमकर सराहना की
नई दिल्‍ली:

सेना से लेकर एयर फोर्स तक महिलाएं भारतीय फौज में अपना अहम योगदान दे रही हैं. इसी कड़ी में अब कैप्‍टन कल्‍पना कुंडू ने अपने साहस और कर्तव्‍यनिष्‍ठा से भारतीय सेना को गौरवान्वित किया है. जी हां, भारतीय सेना में बतौर मेडिकल ऑफिसर तैनात कल्‍पना कुंडू ने हिमालय पर फैले अरुणाचल प्रदेश के ऊंचे इलाको में चलाए गए अभियान में हिस्‍सा लिया. इस दौरान उन्‍होंने हिमालय की विषम परिस्थ्तियों और मौसम की चुनौतियों का सामना कर रहे जवानों को मेडिकल कवर दिया. 

यह भी पढ़ें: फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ ने रचा इतिहास, बनीं MiG-21 उड़ाने वाली पहली महिला

आपको बता दें कि भारतीय सेना के मेडिकल कॉर्प्‍स सेना के जवानों और उनके परिवार वालों को मेडिकल सेवा प्रदान करते हैं. कल्‍पना कुंडू इसी टीम का हिस्‍सा हैं और उन्‍होंने भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवानों को मेडिकल सेवा दी. 

भारतीय सेना ने कल्‍पना कुंडू के असाधारण प्रयासों की सराहना करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मेडिकल अभियान की तस्‍वीरें ट्वीट की. 

इस पोस्‍ट को देश भर के लोगों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला और सभी ने कल्‍पना कुंडू के प्रयासों की सराहना की.

यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली महिला पायलट जो पैरों से उड़ाती है प्लेन, कई रिकॉर्ड्स हैं इनके नाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वाकई, जिस तरह से महिलाएं सैन्‍य क्षेत्र में न सिर्फ अपना योगदान दे रही हैं वह प्रशंसनीय है. हमें कैप्‍टन कल्‍पना कुंडू पर नाज़ है.

अन्य खबरें