भारतीय बिजनेसमैन ने पाकिस्तान में लगवाए 60 हैंडपंप, बोले- 'पुलवामा घटना के बाद...'

भारत-पाकिस्तान के बीच पनपे हालिया तनाव से प्रभावित हुए बिना दुबई के एक भारतीय कारोबारी ने पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के अत्यंत गरीब इलाके में करीब 60 हैंडपंप लगवाए हैं.

भारतीय बिजनेसमैन ने पाकिस्तान में लगवाए 60 हैंडपंप, बोले- 'पुलवामा घटना के बाद...'

भारतीय कारोबारी ने पाकिस्तान के अत्यंत गरीब जिले में हैंडपंप लगाए.

भारत-पाकिस्तान के बीच पनपे हालिया तनाव से प्रभावित हुए बिना दुबई के एक भारतीय कारोबारी ने पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के अत्यंत गरीब इलाके में करीब 60 हैंडपंप लगवाए हैं, मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक जोगिंदर सिंह सलारिया ने सोशल मीडिया के जरिए थारपरकर जिले की दुर्दशा जानने के बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से वहां करीब 62 हैंडपंप लगवाए हैं

चार्जिंग पर लगा था मोबाइल, अचानक फटी बैटरी, खेल रहे बच्चे के साथ हुआ कुछ ऐसा

साथ ही उन्होंने लोगों के लिए अनाज की बोरियां भी भिजवाईं. सलारिया 1993 से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं और परिवहन कारोबार से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि फेसबुक और यूट्यूब जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए वह पाकिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे, उनसे संपर्क साधा और फिर पूरे कार्य के लिए आर्थिक मदद दी.

International Yoga Day 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने सिखाया ताड़ासन, जानिए इसके फायदे

खलीज टाइम्स ने सलारिया के हवाले से कहा, 'पुलवामा घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जब तनाव चरम पर था तब हम इन गरीब गांवों में हैंडपंप लगवा रहे थे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट-भाषा)