भारतीय आध्यात्मिक गुरु के बर्थडे केक पर 72,585 मोमबत्तियां, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय आध्यात्मिक गुरु के बर्थडे केक पर 72,585 मोमबत्तियां, बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूयार्क:

दिवंगत भारतीय आध्यात्मिक गुरु श्री चिन्मय की 85वीं जयंती पर अमेरिका में जन्मदिन के एक केक पर 72,585 मोमबत्तियां जलाकर एक नया गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.

चिन्मय कुमार घोष को श्री चिन्मय के नाम से जाना जाता है. उन्होंने साल 1964 में न्यूयार्क सिटी आने के बाद पश्चिम को ध्यान की शिक्षा दी.
 


कुल 100 लोगों की एक टीम ने न्यूयार्क के श्री चिन्मय केंद्र में केक बनाया और मोमबत्तियां लगाईं, जिन्हें 60 ब्लोटॉर्च की मदद से जलाया गया. मोमबत्तियां यह सुनिश्चित करने के लिए करीब 40 सेकंड तक जलती रहीं कि पुराना रिकॉर्ड टूट जाए. रिकॉर्ड बनाने के लिए 80.5 फुट लंबा और दो फुट चौड़ा आयताकार केक बनाया गया था.
 

इतनी सारी मोमबत्तियों को परंपरागत तरीके से बुझाना मुमकिन नहीं था, इसलिए उन्हें कार्बनडाईऑक्साइड अग्निशमन यंत्रों की मदद से बुझाया गया, ताकि केक खाने लायक बना रहे.

इससे पहले एक केक पर सर्वाधिक मोमबत्तियां जलाने का रिकार्ड कैलिफोर्निया के माइक्स हार्ड लेमोनेड ने अप्रैल में बनाया था. उस समय कुल 50,151 मोमबत्तियां जलाई गई थीं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com