Indian Idol की कंटेस्टेंट से लाखों की ठगी कर गया शख्स, ऐसे उड़ाए अकाउंट से पैसे

इंडियन आइडल (Indian Idol) टेलीवीजन का सबसे पॉपुलर शो है.मुंबई की अवंती पटेल (Avanti Patel) इंडियन आइडल से काफी पॉपुलर हुईं. झारखंड के 22 वर्षीय शख्स ने उनके साथ 1.7 लाख रुपये की ठगी कर ली.

Indian Idol की कंटेस्टेंट से लाखों की ठगी कर गया शख्स, ऐसे उड़ाए अकाउंट से पैसे

Indian Idol की कंटेस्टेंट अवंति पटेल जिनके साथ धोखाधड़ी हुई.

इंडियन आइडल (Indian Idol) टेलीवीजन का सबसे पॉपुलर शो है. सिंगिंग रिएलिटी शो में कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो काफी फेमस हो गए. इसी में एक नाम है मुंबई की अवंती पटेल (Avanti Patel) का. जो इंडियन आइडल से काफी पॉपुलर हुईं. लेकिन इस बार वो दूसरी वजह से सुर्खियों में हैं. झारखंड के 22 वर्षीय शख्स ने उनके साथ 1.7 लाख रुपये की ठगी कर ली. मंगलवार को पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. खुद को बैंक का अधिकारी बताकर उन्होंने अवंती (Avanti Patel) के डेबिट कार्ड की जानकारी ली और 1.7 लाख रुपये चुरा लिए. आरोपी का नाम राजकुमार जयनारायण मंडल (Rajkumar Jaynarayan Mandal) बताया जा रहा है. 

नेहा कक्कड़ ने गाउन के साथ किया कुछ ऐसा डर गए सिंगर, Video हुआ Viral

e3veb7s

(इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट अवंति पटेल जिनके साथ धोखाधड़ी हुई.)

साइबर सेल की मदद से सियोन पुलिस (Sion police) ने राजकुमार मंडल को पकड़ लिया. 23 वर्षीय अवंती पटेल (Avanti Patel) ने पिछले साल इंडियन आइडल (Indian Idol) में पार्टिसिपेट किया था. वहीं उनकी बहन बैंक में काम करती हैं. दोनों से बात करते हुए मंडल ने बैंक की डीटेल्स और पासवर्ड मांगे. जिसके बाद अवंती पटेल (Avanti Patel) और उनकी बहन के अकाउंट से 1.7 लाख रुपये निकाल लिए. उन्होंने कुछ पैसा डायरेक्ट ट्रांसफर किया और कुछ पेटीएम के जरिए किया. 

Indian Idol 10 Winner: सलमान अली को पैसों की कमी की वजह से छोड़ना पड़ा था स्कूल, अब जीते 25 लाख रुपए

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये धोखाधड़ी तब सामने आई जब अवंती को एहसास हो गया कि उनके साथ धोखा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने सियोन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने फोन कॉल ट्रेस किया. जो झारखंड का निकला और सभी डीटेल्स सामने आ गईं. जिसके बाद सियोन पुलिस झारखंड पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.