इस साल भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने घूमी ये जगहें, जानिए कौन हैं टॉप-10 में

साल 2017 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम ने इस साल टॉप ट्रेंड्स को लेकर एक इनसाइट रिपोर्ट जारी की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार जिस हैशटैग को टैग किया गया वो है #LOVE.

इस साल भारत में सबसे ज्यादा लोगों ने घूमी ये जगहें, जानिए कौन हैं टॉप-10 में

दिल्ली का कुतुब मिनार और कर्नाटक का नंदी हिल, जिसे लोगों ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोकेशन टैग किया.

खास बातें

  • इंस्टाग्राम ने जारी की 2017 की इनसाइट रिपोर्ट.
  • 2017 में सबसे ज्यादा हैशटैग किया गया #LOVE
  • मुंबई के मरीन ड्राइव की लोकेशन को टैग किया गया सबसे ज्यादा.
नई दिल्ली:

साल 2017 खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम ने इस साल टॉप ट्रेंड्स को लेकर एक इनसाइट रिपोर्ट जारी की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार जिस हैशटैग को टैग किया गया वो है #LOVE. उन्होंने भारत का डाटा भी रिलीज किया है जिसमें बताया गया है कि देश में दिल्ली शहर ने ज्यादा इंस्टाग्राम यूज किया. वहीं पिछली बार मुंबई के मरीन ड्राइव के लोकेशन को चेक-इन किया था. buzzfeed की खबर के मुताबिक, इस बार फिर इंस्टाग्राम ने 2017 की लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने बताया है कि लोगों ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा किस लोकेशन को चेक-इन किया. आइए देखते हैं कौन है इस बार टॉप पर- 

पढ़ें- कॉलेज की इस लड़की के साथ हुआ ऐसा कि हो गई मालामाल, मिले करोड़ों रुपये

10. कुतुब मिनार, दिल्ली
 

qutb minar

पढ़ें- हिजाब पहनकर तीन लड़कियों ने किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

9. नंदी हिल्स, कर्नाटक
 
nandi hills

पढ़ें- कोहली ने मारी इस श्रीलंकन खिलाड़ी को बॉल, फिर मुस्कुराकर कही ये बात

8. हॉस खास विलेज, नई दिल्ली
 
hauz khas village

पढ़ें- इस लड़की को लोग आज भी मानते हैं 'दुनिया की सबसे हॉट टीचर', जानिए क्या है सच्चाई

7. बागा बीच, गोवा
 
baga beach

पढ़ें- जिस चीज से चिढ़ती है गर्लफ्रेंड वहीं काम कर लाखों कमा रहा है ये शख्स

6. गोल्डन टेम्पल, अमृतसर
 
baga beach

5. इंडिया गेट, नई दिल्ली
 
india gate

4. कलंगुटे बीच, गोवा
 
calangute beach

3. ताज महल, आगरा
 
taj mahal

2. कनॉट प्लेस, नई दिल्ली
 
connaught place

1. मरीन ड्राइव, मुंबई
 
marine drive

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com