यह ख़बर 07 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

इंडोनेशिया : महिला सांसदों के मिनीस्कर्ट पहनने पर लगेगी रोक

खास बातें

  • इंडोनेशिया की संसद द्वारा महिला सांसदों के मिनीस्कर्ट पहनने पर रोक लगाने की तैयारी को लेकर महिला अधिकार समूहों ने विरोध जताया है।
जकार्ता:

इंडोनेशिया की संसद द्वारा महिला सांसदों के मिनीस्कर्ट पहनने पर रोक लगाने की तैयारी को लेकर महिला अधिकार समूहों ने विरोध जताया है। संसद का कहना था कि ऐसे कपड़ों से बलात्कार को बढ़ावा मिलता है।

हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर मर्जुकी अली ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में कई बलात्कार हुए हैं और यह सब इसलिए क्योंकि महिलाएं उचित कपड़े नहीं पहनती हैं।’’ इस बयान के विरोध में महिला अधिकार संगठनों ने प्रदर्शन किया और ‘स्लट वॉक’ अभियान की तर्ज पर ‘‘माई मिनीस्कर्ट, माई राइट’’ अभियान चलाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com