यह ख़बर 13 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बदमाशों से बचाने में पुलिस हुई नाकाम तो ग्रामीणों ने संभाली कमान!

खास बातें

  • भरतपुर में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। बदमाश आए दिन वारदतों को अंजाम देते रहते हैं। आए दिन लूट अब आम बात बन गई है। जिले में बढ़ रहे बदमाशों के आतंक के आगे पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
भरतपुर:

भरतपुर में बदमाशों ने आतंक मचा रखा है। बदमाश आए दिन वारदतों को अंजाम देते रहते हैं। आए दिन लूट अब आम बात बन गई है। जिले में बढ़ रहे बदमाशों के आतंक के आगे पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोग रात के समय बाहर निकलने से पहले कई बार सोचते हैं। लोगों ने अपने सुरक्षा खुद करने की ठान ली है।

हम बात कर रहे हैं भरतपुर के गांव बरताई, उसरानी और थेरावर की... जहां बदमाशों से परेशान ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा का बीड़ा खुद उठाया है। वे लोग रात में जागकर गश्त तो लगाते ही हैं, साथ में सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन को रोककर उसे चेक भी करते हैं। यह प्रक्रिया दिन-रात चलती रहती है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बदमाशों पर रोक लगाने की ग्रामीणों की इस अनोखी पहल की सभी जगह सराहना हो रही है।