IPL 2020: दो मिनट के वीडियो में देखें, कैसे मोहम्मद शिराज के तूफान में उड़ा KKR, हर विकेट पर झूमे विराट कोहली

IPL 2020 KKR Vs RCB: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की बेजोड़ गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.

IPL 2020: दो मिनट के वीडियो में देखें, कैसे मोहम्मद शिराज के तूफान में उड़ा KKR, हर विकेट पर झूमे विराट कोहली

IPL 2020 KKR Vs RCB: दो मिनट के वीडियो में देखें कैसे मोहम्मद शिराज के तूफान में उड़ा KKR

IPL 2020 KKR Vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की बेजोड़ गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने बुधवार को यहां 39 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL PLyoffs) प्लेऑफ में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये. केकेआर (KKR) को कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन कप्तान ओइन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने बनाए. उनके अलावा सभी बल्लेबाज बुरी तरह आउट हुए. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी इनिंग का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

मोहम्मद शिराज (Mohammed Siraj) ने आते ही कोलकाता के दो महत्वपूर्ण विकेट ले लिए. उसके बाद उन्होंने फिर एक विकेट ले लिया. जल्दी विकेट गिरने के बाद केकेआर को संभलने का मौका नहीं मिला और वक्त-वक्त पर वो अपने विकेट देता चला गया. आरसीबी के हर गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी की. केकेआर के बल्लेबाजों ने बड़ा शॉट खेलने की भी कोशिश नहीं की. क्योंकि बड़े शॉट खेलने पर ही बल्लेबाज आउट हो रहे थे.

दो मिनट में देखें कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी पारी:

मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली के रिएक्शन देखने लायक थे. उन्होंने हर विकेट पर जश्न मनाया. विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो विकेट मिलने के बाद झूमते नजर आ रहे थे. कप्तान विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट शानदार साबित हो रहा है. जहां पिछले सीजन में उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन इस सीजन में उनकी टीम शानदार परफॉर्म कर रही है.

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 84 रन बनाये जो उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है. आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की. अब वह 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केकेआर ने भी 10 मैच खेले हैं लेकिन उसकी यह पांचवीं हार है. वह चौथे स्थान पर बना हुआ है. आईपीएल के इतिहास में दो मेडन ओवर करने वाले सिराज पहले गेंदबाज बने. चहल (15 रन देकर दो) और ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (14 रन देकर एक) ने उनका अच्छा साथ दिया.