
IPL 2020: हारकर भी हीरो बने MS Dhoni, स्टेडियम पार मारा ऐसा छक्का, सड़क पार कर गई गेंद - देखें Video
IPL 2020 RR vs CSK: आईपीएल (IPL-14) का चौथा मुकाबला (Match 4) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Rajasthan Royals Vs Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सीएसके (CSK) को 16 रन से हरा दिया. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 32 गेंद पर 74 रन बनाए, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी शानदार परफॉर्म किया, लेकिन 217 जैसे बड़े स्कोर को पूरा नहीं कर सके. सभी को एमएस धोनी की बल्लेबाजी का इंतजार था. सीएसके 19वें ओवर में ही जीत की उम्मीद खो चुका था. सीएसके को आखिरी ओवर में 38 रन बनाने थे. एमएस धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी करने आए और आते ही लगातार तीन छक्के जड़ दिए. एक छक्का तो उन्होंने इतना दूर मारा कि बॉल स्टेडियम पार करते हुए सड़क पार कर गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
Top 5 Viral Video: Dhanashree Verma ने ‘तितलियां’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, 40 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया Video
पाकिस्तान में दो महिलाओं ने उड़ाया कैफे मैनेजर की अंग्रेजी का मजाक, जमकर मचा बवाल - देखें Video
BBL 2020: गेंदबाज की शातिर गेंद पर आउट हुए मैथ्यू वेड, हाथ में दिया 'लड्डू' कैच - देखें Video
आखिरी ओवर राजस्थान की तरफ से टॉम करन कर रहे थे. 4 गेंदों पर 36 रन बनाने थे. धोनी क्रीज पर आए और लगातार तीन छक्के जड़ दिए. एक छक्का उन्होंने स्टेडियम पार मारा. बॉल सड़क पार कर गई और बॉल गुम हो गई. फिर दूसरी गेंद मंगाई गई. नई गेंद आते ही उन्होंने एक और छक्का जड़ा. उनके छक्के देख फैन्स जीत और हार भूल गए. उनको मतलब नहीं था कि चेन्नई सुपर किंग्स हार रहा है या जीत रहा है. उनको धोनी के छक्के देखने में मजा आ रहा था.
देखें Video:
Dhoni hitting out of stadium
— Hacker Yagnesh (@yagnesh9991) September 22, 2020
Congrats RR#CSKvsRRpic.twitter.com/rIgHuL7kHb
संजू सैमसन की आतिशी पारी और शानदार विकेटकीपिंग के दम पर राजस्थान रायल्स ने फाफ डुप्लेसिस के आखिरी क्षणों के तूफानी तेवरों के बावजूद मंगलवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत से शुरुआत की. सैमसन ने स्पिनरों को निशाने पर रखकर केवल 32 गेंदों पर 74 रन बनाये जिसमें नौ छक्के और एक चौका शामिल है.
उन्होंने और स्टीव स्मिथ (47 गेंदों पर 69, चार चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन जोड़े. जोफ्रा आर्चर ने लुंगी एनगिडी के आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर केवल आठ गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाये और रायल्स का स्कोर सात विकेट पर 216 रन पर पहुंचाया.
चेन्नई की तरफ से डुप्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रन बनाये जिसमें एक चौके और सात छक्के शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने तीन छक्कों की मदद से 17 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाये लेकिन उनकी टीम आखिर में छह विकेट पर 200 रन तक ही पहुंच पायी.