ईरान में सबसे बड़े Windmill Plant का उद्धघाटन किया, हर साल करेगा 61 मेगावाट बिजली उत्पादन

ईरान ने मंगलवार को नवीकरणीय स्रोतों से बिजली उत्पादन बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत अपने सबसे बड़े पवनचक्की संयंत्र का उद्धाटन किया.

ईरान में सबसे बड़े Windmill Plant का उद्धघाटन किया, हर साल करेगा 61 मेगावाट बिजली उत्पादन

Iran, Tehran: ईरान ने मंगलवार को नवीकरणीय स्रोतों से बिजली उत्पादन बढ़ाने के अपने प्रयासों के तहत अपने सबसे बड़े पवनचक्की संयंत्र का उद्धाटन किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तरी ईरान के तारोम प्रांत में 18 टरबाइन पवनचक्की संयंत्र स्थित है। इसकी सलाना 61 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है.

अमेरिका के लोगों को गुमराह करने के लिए बनाए गए थे 486 अकाउंट, ट्विटर ने लिया ये एक्शन

इस पवनचक्की संयंत्र को 10.1 करोड़ डॉलर की लागत से नवीनतम तकनीकी के साथ बनाया गया है। इसके लिए नेशनल डेवलपमेंट फंड ऑफ ईरान ने वित्तीय मदद दी है. ईरान की नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के लिए व्यापक योजना है, जो मुख्य रूप से जीवाश्म ईंधन पर आधारित बिजली स्टेशनों पर निर्भर है.

(इनपुट-आईएएनएस)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com