
Isha Ambani Wedding: ऐश्वर्या राय ने दीपिका पादुकोण को खींचकर कराया डांस.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के संगीत फंक्शन के वीडियो अभी भी वायरल हो रहे हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की उदयपुर में प्री वेडिंग बैश में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची. जहां उन्होंने जमकर मस्ती की. फंक्शन अटेंड करने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), सलमान खान (Salman Khan) ने परफॉर्म किया. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), जॉन अब्राहम, करण जौहर, वरुण धवन, कैटरीना कैफ और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स फंक्शन में दिखे. पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स एक ही फ्लोर पर दिखे और अंबानी परिवार के साथ जमकर डांस किया. सबसे खास था ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का डांस. जहां ऐश्वर्या दीपिका को खींचकर ले गई और डांस किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल Manasi Naik ने शेयर किए विदाई के Video, आंखों में दिखे आंसू, मम्मी भी रोती आईं नजर
Deepika Padukone के किचन में पहुंचे बर्नी सैंडर्स, तो सिद्धांत चतुर्वेदी ने कमेंट करते हुए लिखा- रसोड़े में ये थे
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल Manasi Naik ने बॉक्सर से रचाई शादी, बोलीं- साजन साजन तेरी...देखें Video
Isha Ambani की संगीत सेरेमनी में 'तूने मारी एंट्री, दिल में घंटी' गाने पर जब Hillary Clinton ने किया जमकर डांस
डांस फ्लोर पर बॉलीवुड सेलेब्स डांस कर रहे थे. ऐश्वर्या राय दीपिका को खींचकर अपनी तरफ लाती हैं और डांस करने लगती हैं. उस वक्त रणवीर सिंह वहीं मौजूद थे. वो अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहे थे. रणवीर नीता अंबानी के पास पहुंचते हैं डांस करने लगते हैं. तभी उनकी नजर दीपिका और ऐश्वर्या की तरफ पहुंचती है. वो दीपिका के पास जाकर डांस करने लगते हैं.
Isha Ambani Wedding: नीता अंबानी ने बेटी ईशा के संगीत में किया ऐसा धमाकेदार डांस, देखें वीडियो
ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन डांस करते दिखे. जो काफी वायरल हो रहा है. दोनों स्टेज पर डांस करते दिखे. फैन्स ने काफी समय बाद दोनों को एक साथ परफॉर्म करते देखा. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
Isha Ambani Sangeet: ऐश्वर्या ने अभिषेक और शाहरुख ने अंबानी परिवार के साथ ऐसे किया डांस, देखें VIDEO
इससे पहले अंबानी परिवार ने सितंबर में इटली के लोक कोमो में ईशा की सगाई की थी. जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. जिसके बाद अक्टूबर में ईशा-आनंद की शादी की तारीख का एलान किया गया था. अंबानी परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था- 'ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के मुंबई स्थित घर में 12 दिसंबर को होगी. जहां परिवार और खास दोस्त शामिल होंगे. शादी भारतीय रीति रिवाज से होगी.'
अंबानी और पीरामल परिवार पिछले 40 साल से दोस्त है. भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के चेयरमैन हैं तो वहीं आनंद के पिता अजय पीरामल पीरामल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं. मई में एक प्राइवेट पार्टी के दौरान आनंद ने ईशा अंबानी को महाबलेश्वर मंदिर में प्रपोज किया था.