मध्य प्रदेश : किसानों के जल सत्याग्रह का आज दसवां दिन, कईयों की हालत बिगड़ी, चमड़ी गली

खंडवा:

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में किसानों के जल सत्याग्रह का आज दसवां दिन है। यहां के किसान ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं।

पिछले नौ दिनों से पानी में बैठे इन किसानों की हालत अब बिगड़ती जा रही है। किसानों के शरीर की त्वचा अब गलने लगी है और कई लोगों को बुखार तक हो गया है, लेकिन सरकारी अधिकारी इनके सत्याग्रह को बेकार की कवायद बता रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 189 मीटर से बढ़ाकर 191 मीटर कर दिया गया है, जिससे कई एकड़ जमीन पानी में डूबने वाले क्षेत्र में आ रही है। किसानों का कहना है कि उनकी जमीन के बदले जो ज़मीन सरकार ने दी है, वह किसी काम की नहीं है और अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे अपना पेट कैसे भरें।