विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2011

कानपुर में एक छात्र को उसके दोस्तों ने गोली मारी

कानपुर: कानपुर में बीटेक के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र की हत्या उसके कुछ दोस्तों ने ही की है। कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विनायकपुर इलाके में किराये के मकान में रह रहे गुंजन तिवारी नाम का छात्र अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में पढ़ रहा था। गुंजन सड़क पर खड़े होकर अपने दोस्तों से बातें कर रहा था कि तभी उन्होंने गुंजन पर गोलियां चलानी शुरू कर दिया। गोली मारने के बाद वापस लौट रहे गुंजन के दोस्तों में से एक ने वापस आकर गुंजन के सिर में गोली मार दी। लोगों ने उसे अस्पताल भेजा लेकिन तब तक गुंजन की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते गुंजन को मारा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर, गोली मारी, छात्र