Kerala Flood 2018: राहत शिवरों में मांगे गए सैनिटरी नैपकिन्स तो इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब

ओमान के सुपरमार्केट में काम करने वाले केरल के एक व्यक्ति की नौकरी एक असंवेदनशील और अभद्र टिप्पणी को लेकर चली गई है.

Kerala Flood 2018: राहत शिवरों में मांगे गए सैनिटरी नैपकिन्स तो इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब

Kerala Flood 2018: ओमान के सुपरमार्केट में काम करने वाले केरल के एक व्यक्ति की नौकरी एक असंवेदनशील और अभद्र टिप्पणी को लेकर चली गई है, जो उसने बुरी तरह से बाढ़ से तबाह राज्य के बारे में की थी. राहुल सी पलायट्टू जो बशर के लूलू हाइपरमार्केट में कैशियर के रूप में काम करता था, उसे कंपनी की तरफ से बर्खास्तगी का पत्र थमा दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी अत्यधिक असंवेदनशील और अपमानजनक टिप्पणी के कारण यह कार्रवाई की गई है.

केरल बाढ़ : मदद के लिये भेजे गये सामान से GST और कस्टम ड्यूटी हटाई गई, पीएमओ रख रहा है हालात पर नजर


सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विभिन्न राहत शिविरों में जल्द से जल्द सैनिटरी नैपकिन्स की आपूर्ति की मांग की गई, जिसके जवाब में उसने लिखा कि कंडोम भी भेजा जाना चाहिए. केरल के व्यापारी एम. ए. यूसुफ लुलु समूह के प्रमुख है, जो दुनिया भर में 150 सुपरमार्केट के मालिक हैं और लगभग 25,000 केरलवासियों को रोजगार प्रदान करती है.

केरल में बाढ़ को लेकर शख्स ने सोशल मीडिया पर की ऐसी टिप्पणी, चली गई नौकरी, जानें पूरा मामला

पलायट्टू की बर्खास्तगी का पत्र अब सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, हालांकि पलायट्टू ने बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. 

(इनपुट-आईएएनएस)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com