24 घंटे में इस देश में फहराए गए सबसे ज्यादा राष्ट्र ध्वज.
लेबनान की राजधानी बेरूत ने एक नया कर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर पूरे शहर में सबसे ज्यादा राष्ट्र ध्वज फहरा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बेरूत अलाइव एसोसिएशन ने रविवार को कुल मिलाकर 26,852 लेबनिज झंडे फहराए. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूयॉर्क के वाटरलू के नाम था, जिसने एक ही दिन में 25,599 ध्वज फहराए थे.
सलमान खान के फैन ने विदेश में मचाया तहलका, 'गणपति' बनें तो हैरान रह गए जज, देखें VIDEO
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आर्ब्रिटेटर अहमद जाबेर ने सिन्हुआ से कहा, "मैं 24 घंटे में एक शहर में प्रदर्शित सबसे अधिक राष्ट्रीय झंडों के रिकॉर्ड पर निर्णय करने के लिए यहां आया हूं.
साथ ही उन्होंने कहा- 'मैं यहां यह सुनिश्चित करने के लिए हूं कि गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के सभी दिशा-निदेशरें का पालन किया गया है. यहां हमारे पास 26,852 झंडे फहराने का एक नया रिकॉर्ड है जिसे बेरूत अलाइव एसोसिएशन द्वारा हासिल किया गया है.'
(इनपुट-आईएएनएस)
Advertisement
Advertisement