यह ख़बर 07 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आम आदमी की उम्र से अधिक जीते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

खास बातें

  • स्वाभाविक मौत मरने वाले 34 अमेरिकी राष्ट्रपति में से 23 औसत आयु से ज्यादा दिन जीवित रहे। इनके मृत्यु की औसत आयु 78.0 रही।
वाशिंगटन:

राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भले ही ज्यादातर अमेरिकी नेताओं के बाल पकने लगते हों और माथे पर झुर्रियां दिखने लगती हों, लेकिन एक शोध रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश अमेरिकी राष्ट्रपतियों की जीवन आयु औसत इंसान की आयु से ज्यादा है। शिकागो के इलिनॉइस विश्वविद्यालय के जनसांख्यिक एसजे ओलशनस्की के एक अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपतियों की जीवन आयु ज्यादा होने का कारण उनके पास सृमद्धि होना और उन्हें मिलने वाली चिकित्सा सेवा है। अमेरिकन मेडिकल एसोसियेशन की पत्रिका के 7 दिसंबर के अंक में छपी रिपोर्ट में अब्राहम लिंकन, जॉन कैनेडी, जेम्स गारफील्ड और विलियम मैकिन्ले को शामिल नहीं किया गया है। इन अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या कर दी गई थी। स्वाभाविक मौत मरने वाले 34 अमेरिकी राष्ट्रपति में से 23 औसत आयु से ज्यादा दिन जीवित रहे। इनके मृत्यु की औसत आयु 78.0 रही। अध्ययन के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति के शासनकाल की चार वर्षों की अवधि के अनुपात में उनका जीवन आठ वर्षों के लिए बढ़ गया। ओलशनस्की ने कहा, वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा की उन्हीं के बराबर उम्र वाले किसी दूसरे अमेरिकी व्यक्ति या किसी भी देश के व्यक्ति से तुलना करें, तो ओबामा की जीवन आयु वृद्धि असंगत नहीं नजर आती है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com