यह ख़बर 14 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'कार्यालय में मिनी स्कर्ट पर रोक लगे'

खास बातें

  • एक अध्ययन के मुताबिक ब्रिटेन में एक तिहाई पुरुषों का मानना है कि कार्यालयों में हॉट पैंट, मिनी स्कर्ट और लो कट टॉप पर पाबंदी होनी चाहिए, क्योंकि इनसे ध्यान भटकता है।
लंदन:

एक अध्ययन के मुताबिक ब्रिटेन में एक तिहाई पुरुषों का मानना है कि कार्यालयों में हॉट पैंट, मिनी स्कर्ट और लो कट टॉप पर पाबंदी होनी चाहिए, क्योंकि इनसे ध्यान भटकता है।

समाचार पत्र डेली मेल ने ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन द्वारा किए गए एक अध्ययन के हवाले से यह जानकारी दी। पुरुषों ने कहा कि महिलाओं को काम पर ऐसे बदन दिखाऊ कपड़े पहनने से रोका जाना चाहिए।

32 फीसदी पुरुषों ने हॉट पैंट को अस्वीकार्य बताया, 30 फीसदी ने कहा कि चीते वाले प्रिंट का कुछ भी पहनने से रोका जाना चाहिए।

27 फीसदी पुरुषों ने कहा कि पारदर्शी टॉप पर रोक होनी चाहिए। 24 फीसदी ने मिनी स्कर्ट और 22 फीसदी ने लो कट टॉप्स पर रोक लगाने की मांग की।

गौर करने वाली बात यह है कि 67 फीसदी महिलाओं ने भी कहा कि उनकी महिला साथियों को छोटे कपड़े पहनने से रोका जाना चाहिए। 52 फीसदी महिलाओं ने कहा कि मिनी स्कर्ट पेशेवर पोशाक नहीं है।

एक तिहाई से अधिक महिलाओं ने कहा कि लाल कपड़े पहनने से उनमें आत्मविश्वास आता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

32 फीसदी लोगों ने नारे लिखे टीशर्ट और 26 फीसदी ने नोवेल्टी टाई को भी खारिज किया।