Ola Driver ने सोशल मीडिया पर जीता सभी का दिल, जन्मदिन पर यात्री को ऐसे दिया Surprise

मुंबई के कैब ड्राइवर की इमानदारी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसको सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. ट्विटर यूजर @DarthSierra ने एक स्टोरी शेयर की है.

Ola Driver ने सोशल मीडिया पर जीता सभी का दिल, जन्मदिन पर यात्री को ऐसे दिया Surprise

Ola Driver ने सोशल मीडिया पर जीता सभी का दिल.

मुंबई के कैब ड्राइवर की इमानदारी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसको सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. ट्विटर यूजर @DarthSierra ने एक स्टोरी शेयर की है. जो काफी वायरल हो रही है. उन्होंने ओला कैब ड्राइवर आसिफ इकबाल अब्दुल गफ्फार पठान से मुलाकात की स्टोरी शेयर की. जिसको पढ़कर ट्विटर यूजर पठान की खूब तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने यात्री का खोया हुआ बटुआ लाकर दिया. 

अपने ही 5 बच्चों की हत्या करने वाले पिता को मौत की सजा, पत्नी बोली- 'बच्चे इसे प्यार करते थे, इसे जीने दो...'

उन्होंने पहला ट्वीट करते हुए लिखा- 'ओला कैब मैं एक घटना की रिपोर्ट करना चाहता हूं. मेरी मुलाकात आपके एक ड्राइवर के साथ हुई, जिसका नाम आसिफ इकबाल अब्दुल गफ्फार पठान है. जो हुंडई एक्सेंट चलाते हैं.'

Google सीईओ सुंदर पिचाई ने की वर्ल्ड कप 2019 की भविष्यवाणी, कहा- 'फाइनल में भारत और...'

जिसके बाद उन्होंने पठान के साथ एक्सपीरियंस शेयर किया और कहानी बताई. उन्होंने कई ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं और मेरी पत्नी ने 10 जून 2019 की शाम को मेरे घर हीरनंदानी पोवई से कैब बुक की थी. मैं अपना जन्मदिन मनाने पब जा रहा था. उस दिन काफी तेज बारिश हो रही थी.'

सिंगर ने कुत्ता समझ पाल लिया जंगली भालू, खिड़की से निकलते ही घरघराया तो लोगों की निकली चीखें... देखें VIDEO

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'हमने सुना कि वो अपनी पत्नी से बात कर रहा है और बच्चों को बारिश में बाहर भेजने से मना कर रहा है. हमने फिर बात करी कि पहली बारिश क्यों खराब होती है और इस मौसम में गाड़ी अच्छे से चलाना चाहिए. इसी बीच हम अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच गए.'

बॉयफ्रेंड ने किया गर्लफ्रेंड पर चाकुओं से हमला, मौत के बाद बोला- 'कर रही थी Cheating'

उन्होंने लिखा- 'हम पहुंचे और डाइवर को धन्यवाद कहने के बाद दोस्तों से मिलने चले गए. करीब घंटे भर बाद मुझे पता चला कि मेरे पास पर्स नहीं है. मैं घबरा गया था और लगा कि शायद वो कैब में छूट गया होगा. मैंने ड्राइवर को कॉल करके चेक करने का बोला.'

मां ने की दूसरी शादी तो बेटे ने फेसबुक पर फोटो डालकर लिखी दिल छू लेने वाली कहानी

ड्राइवर ने कॉल उठाकर तुरंत बताया कि पर्स उसी के पास है और सुरक्षित है. उसने कहा कि जब वो घर के लिए जाएगा तो वो देते हुए निकल जाएगा. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. उसके बाद यात्री को ऐसा सरप्राइज मिला जिसको सुनकर वो भी हैरान रह गया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'ड्राइवर आया और मेरे हाथ में पर्स रखकर मुझे बर्थडे विश किया. जब मैंने उसे धन्यवाद कहा तो उसने बताया कि आज उसका भी बर्थडे है.'

पत्नी को पता चला सौतन के बारे में तो जमकर मचा बवाल, पति ने गुस्से में उठाई बंदूक और...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- उन्होंने बताया कि उनका परिवार केक काटने के लिए इंतजार कर रहा है. इस तरह एक मुश्किल भरा दिन खत्म हुआ और एक पारिवारिक शख्स से मुलाकात हुई. ऐसे लोग ही बॉम्बे को बॉम्बे बनाते हैं.