यह ख़बर 13 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

देश में हुए बड़े बम विस्फोटों की सूची-

खास बातें

  • देश में हुए बड़े बम विस्फोटों की सूची-
मुंबई:

देश में हुए बड़े बम विस्फोटों की सूची- वाराणसी, सात दिसंबर 2010 : गंगा नदी के तट पर स्थित दशाश्वमेध और शीतला घाट के बीच हुए धमाके में दो वर्षीय बच्ची की मौत और 25 अन्य घायल। पुणे, 13 फरवरी 2010 : जर्मन बेकरी पर हुए धमाके में 17 लोगों की मौत और साठ से अधिक लोग घायल मुंबई, 26 नवंबर 2008 : मुंबई में हुए क्रमवार विस्फोट और होटल ताज एवं ओबराय तथा सीएसटी रेलवे स्टेशन को निशाना बनाकर की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में 166 लोगों की मौत। असम, 30 अक्तूबर 2008 : असम के विभिन्न भागों में हुए बम धमाकों में कम से कम 77 लोगों की मौत जबकि 100 से अधिक घायल। इंफाल, 21 अक्तूबर 2008 : मणिपुर पुलिस कमांडो परिसर के समीप हुये शक्तिशाली बम धमाके में 17 लोगों की मौत। मालेगांव, महाराष्ट्र 29 सितंबर 2008 : भीड़ भाड़ वाले बाजार में मोटरसाइकिल में रखे बम के फटने से पांच लोगों की मौत। मोडासा, गुजरात 29 सितंबर 2008 : एक मस्जिद के निकट मोटरसाइकिल में रखे कम तीव्रता वाले बम के फटने से एक व्यक्ति की मौत और अन्य घायल। नई दिल्ली, 27 सितंबर 2008 : मेहरौली के व्यस्त बाजार में देशी बम के फटने से तीन लोगों की मौत। नई दिल्ली, 13 सितंबर 2008 : शहर में हुये छह बम धमाकों में 26 लोगों की मौत। अहमदाबाद, 26 जुलाई 2008 : दो घंटों से कम समय के भीतर हुये बीस बम धमाकों में 57 लोगों की मौत। बेंगलूर, 25 जुलाई 2008 : कम तीव्रता के बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत। जयपुर, 13 मई 2008 : सिलसिलेवार बम धमाके में 68 लोगों की मौत। जनवरी 2008 : रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में आठ लोगों की मौत। अक्तूबर 2007 : रमजान के दौरान राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में हुये विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत। अगस्त 2007 : हैदराबाद आतंकवादी हमले में 30 की मौत 60 घायल। मई 2007 : हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद पर हुये बम धमाके में 11 लोगों की मौत। फरवरी 19, 2007 : भारत से पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस बम धमाके में 66 यात्रियों की मौत, अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक। सितंबर 2006 : मालेगांव स्थित मस्जिद में हुए दोहरे बम धमाके में 30 लोगों की मौत 100 घायल। जुलाई 2006 : मुंबई की लोकल ट्रेन में हुए सात बम विस्फोटों में 200 से अधिक लोगों की मौत, 700 घायल। मार्च 2006 : वाराणसी में रेलवे स्टेशन और मंदिर में हुये दोहरे बम धमाकों में 20 की मौत। अक्तूबर 2005 : दीपावली से एक दिन पहले नई दिल्ली के व्यस्त बाजारों में हुए तीन बम विस्फोटों में 62 लोगों की मौत, 100 घायल।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com