नाक में ड्रिप लगाकर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर पहुंचे पुल का निरीक्षण करने, वायरल हुई तस्वीर

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) काफी समय से बीमार चल रहे हैं. करीब दो महीने बाद वो लोगों के बीच नजर आए.

नाक में ड्रिप लगाकर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर पहुंचे पुल का निरीक्षण करने, वायरल हुई तस्वीर

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) काफी समय से बीमार चल रहे हैं. करीब दो महीने बाद वो लोगों के बीच नजर आए. गोवा में बन रहे 2 पुलों का निरीक्षण करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. उनके नाक में ड्रिप लगी थी और किसी के सहारे चलते दिखे. तस्वीर में मनोहर पर्रिकर काफी कमजोर नजर आ रहे हैं. सर्जरी के बाद 63 वर्षीय गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 14 अक्टूबर से अपने घर पर थे और आराम कर रहे थे. 14 अक्टूबर के बाद वो पहली बार घर के बाहर आए. 

मंत्री का दावा- गोवा का सीएम पद छोड़ना चाहते थे मनोहर पर्रिकर, मगर बीजेपी नेतृत्व ने रोका

सीएम हाउस से आए स्टेटमेंट में बताया गया कि सीएम पर्रिकर पोरवोरिम से मार्कस तक ट्रेवल किया. उन्होंने 6 किलोमीटर तक ट्रेवल किया. ये ब्रिज अगले साल तक तैयार हो जाएगा. जो पणजी और नॉर्थ गोवा को जोड़ेगा. मनोहर पर्रिकर दो डॉक्टर्स के साथ कार से ब्रिज पर पहुंचे. जहां उन्होंने ब्रिज का जायजा लिया और काम कर रहे लोगों से बात की. पर्रिकर ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर की मौजूदगी में एनआईटी गोवा के स्थाई कैंपस का शिलान्यास किया था. जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया था. 

...तो इस वजह से मनोहर पर्रिकर के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला मार्च, दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
 

aiemlk7


जिसके बाद वो रविवार को पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. इन तस्वीरों को देखकर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. तबियत खराब होने के बावजूद वो पुल का निरीक्षण करने पहुंचे. ऑफीशियल्स ने बताया- सीएम मनोहर पर्रिकर ब्रिज पर जाना चाहते थे, क्योंकि ये उनका सबसे खास प्रोजेक्ट है.
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'इनके नाक में ट्यूब डाला गया है.  पर्रिकर की ऐसी तस्वीरें दुखद हैं और उन्हें आराम करने दिया जाना चाहिए.' यही नहीं उन्होंने इसे तमाशा बताया. मनोहर पर्रिकर 9 महीने तक गोवा, मुंबई, न्यू यॉर्क और दिल्ली के अस्पतालों में रहे थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com