कैमरे में कैद 'कलह' : मेलानिया ने फिर झटक दिया डोनाल्ड ट्रंप का हाथ

इस्राइल में राष्ट्रपति का हाथ झटक देने का पहला वीडियो वायरल हो जाने का अमेरिका के प्रथम दंपति के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा, और मेलानिया ने एक बार फिर रोम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हाथ नहीं थामा... और हां, इस बार भी कैमरों की नज़र के सामने...

कैमरे में कैद 'कलह' : मेलानिया ने फिर झटक दिया डोनाल्ड ट्रंप का हाथ

रोम पहुंचकर विमान से नीचे उतरते वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया का हाथ थामना चाहा, लेकिन उन्होंने अपना हाथ हटा लिया...

नई दिल्ली:

इंटरनेट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी, यानी अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप द्वारा उन्हीं का हाथ झटक दिए जाने का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, और लोगों ने उस पर कमेंट करना भी बंद नहीं किया है, लेकिन इस बात का अमेरिका के प्रथम दंपति के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा, और मेलानिया ने एक बार फिर राष्ट्रपति का हाथ नहीं थामा... और हां, इस बार भी कैमरों की नज़र के सामने...

देखिए यह नया वीडियो...



डोनाल्ड ट्रंप तथा उनकी पत्नी रोम पहुंचकर विमान से नीचे उतरने के लिए दरवाज़े पर आकर खड़े हुए थे, और उनकी अगवानी के लिए पहुंचे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे... लेकिन उसी वक्त जब राष्ट्रपति ने मेलानिया का हाथ थामना चाहा, उन्होंने अपना हाथ हटा लिया, और अपने माथे पर आई बालों की लट को कानों तक ले जाना ज़रूरी समझा... इसके बाद कैमरों की मौजूदगी में हुई इस शर्मिन्दगी को छिपाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी पीठ पर हाथ रखा, लेकिन ट्विटर को वह भी नज़र आ गया, और लोगों का हंसी रोकना मुश्किल हो गया...
 


अमेरिकी राष्ट्रपति तथा उनकी पत्नी वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ पहली मुलाकात के लिए रोम पहुंचे हैं, लेकिन लोगों ने उनके कार्यक्रम में भी मेलानिया की 'नाराज़गी' को जोड़कर ट्वीट किए...
 
गौरतलब है कि पिछले सप्ताहांत पर इस्राइल यात्रा के दौरान बेन गुरियों एयरपोर्ट पर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तथा उनकी पत्नी सारा के साथ रेड कार्पेट पर चलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया की ओर हाथ बढ़ाया था, लेकिन मेलानिया ने वहां लगे सैकड़ों कैमरों की कतई परवाह न करते हुए बहुत 'बेरहमी' से उनका हाथ झटक दिया था...

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर तब भी उनका काफी मज़ाक उड़ाया गया था, क्योंकि दरअसल उस समय डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी को एक कदम पीछे छोड़कर इस्राइली दंपति के साथ चल रहे थे...

अमेरिकी राष्ट्रपति (POTUS) डोनाल्ड ट्रंप तथा प्रथम महिला (FLOTUS) मेलानिया ट्रंप की इस विदेश यात्रा में वेटिकन तीसरा पड़ाव है... उनकी यात्रा सऊदी अरब से शुरू हुई थी, और फिर सप्ताहांत में वे इस्राइल तथा पश्चिमी तट गए थे... ट्विटर पर बहुत-से लोगों का कहना है कि वे राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के अगले गंतव्य, यानी 25 मई को ब्रसेल्स पहुंचने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जहां वे नाटो की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले हैं...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com