मध्यप्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने थिएटर में बेचे 'ट्यूबलाइट' के टिकट

भार्गव ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में गणेश टॉकीज में पहुंचकर काउंटर पर बैठकर फिल्म के टिकट काटे

मध्यप्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने थिएटर में बेचे 'ट्यूबलाइट' के टिकट

सागर जिले के गढ़ाकोटा में गणेश टॉकीज के काउंटर पर टिकट बेचते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव.

खास बातें

  • सन 1978 से चल रहे सिनेमा हॉल गणेश टॉकीज के मालिक हैं भार्गव
  • सरकार के मंत्री काम के बजाए आराम फरमाते नज़र आ रहे हैं
  • मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में 21 किसान कर चुके हैं खुदकुशी
भोपाल:

मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में 21 किसान खुदकुशी कर चुके हैं. सरकार का कहना है कि किसी किसान ने कर्ज़ की वजह से आत्महत्या नहीं की शायद यही वजह है कि सरकार के मंत्री भी काम के बजाए आराम फरमाते नज़र आते हैं.

मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव अलग ही अंदाज में नजर आए, अपने घर गढ़ाकोटा में वे गणेश टॉकीज़ पहुंचे और काउंटर पर बैठकर टिकट काटने लगे. बताया जा रहा है कि 1978 से चल रहे इस सिनेमा हॉल के मालिक भार्गव हैं. उनके विधायक बनने से पहले से यह सिनेमा हॉल चल रहा है.

 
gopal bhargava minister madhya pradesh
  गढ़ाकोटा में सिनेमा हॉल के काउंटर पर टिकट बेचते हुए मंत्री गोपाल भार्गव.
 
मंत्रीजी को किसानों से ज्यादा शायद सिनेमा हॉल की फिक्र थी इसलिए 'ट्यूबलाइट' की टिकट बेचने वे खुद काउंटर पर बैठ गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com