लोकसभा में दिखा मंत्री का हिन्दी भाषा प्रेम, यूं बढ़ाया हौसला

लोकसभा में दिखा मंत्री का हिन्दी भाषा प्रेम, यूं बढ़ाया हौसला

लोकसभा में दिखा मंत्री का हिन्दी भाषा प्रेम (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

लोकसभा में आज कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रमेश जिगाजिनागी का हिन्दी प्रेम देखने को मिला जहां उन्होंने हिन्दी भाषा का अच्छा ज्ञान नहीं होने के बावजूद हिन्दी में उत्तर देने का प्रयास किया. पश्चिम बंगाल में चाय बगान कामगारों के लिए पेयजल की सुविधा की कमी संबंधी सवाल के जवाब में रमेश जिगाजिनागी ने कहा, इनके क्षेत्र में पानी की जो समस्या है, उसे निपाट देंगे. उन्होंने निपटाने यानी सुलझाने की जगह निपाट शब्द का इस्तेमाल किया. इस पर कुछ सदस्यों ने जब इस भूल की ओर उनका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया तो मंत्री ने कहा, हिंदी थोड़ा कम आता है , क्षमा करें. सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनकी हौसला अफजाई की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com