Mirza Ghalib के जन्मदिन पर शशि थरूर हुए शायराना तो गौतम गंभीर बोले- 'अंदाज-ए-बयां थरूर का...'

उर्दू (Urdu) के महान शायर रहे मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib) का जन्म 27 दिसंबर, 1797 को हुआ था. शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शायराना ट्वीट किया, जिस पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चुटकी ली.

Mirza Ghalib के जन्मदिन पर शशि थरूर हुए शायराना तो गौतम गंभीर बोले- 'अंदाज-ए-बयां थरूर का...'

Mirza Ghalib के जन्मदिन पर शशि थरूर हुए शायराना, गौतम गंभीर बोले- 'अंदाज-ए-बयां थरूर का...'

उर्दू (Urdu) के महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib) का जन्म 27 दिसंबर, 1797 को हुआ था. ट्विटर पर #MirzaGhalib टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग तरह-तरह के ट्वीट कर उनको याद कर रहे हैं. कई दिग्गज लोग ट्विटर पर शायराना अंदाज में उनको याद कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और लोकसभा सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शायराना ट्वीट किया, जिस पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चुटकी ली. उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

Mirza Ghalib Birth Anniversary: हर दिल अजीज शायर हैं मिर्जा गालिब, जानिए उनके बारे में 6 बातें

शशि थरूर ने गालिब की एक शायरी शेयर करते हुए लिखा, "लिखते तो हम भी हैं मगर वो बात नही है... अल्फ़ाज़ में वो दर्द, वो जज़्बात नही है... इंग्लिश में सोच उर्दू में लिखता 'थरूर' है... ग़ालिब बता अब इसमें मेरा क्या कसूर है" फोटो पर गालिब की फोटो के साथ लिखा था, ''हैं और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे, कहते हैं कि गालिब का है अंदाज-ए-बयां और...'' इस शायरी पर गौतम गंभीर ने मजेदार रिप्लाई किया, जो काफी वायरल हो रहा है.

शशि थरूर ने ग़ालिब के नाम से साझा की गलत शायरी, तो जावेद अख़्तर बोले- जिसने भी आपको ये...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौतम गंभीर ने रिप्लाई में लिखा, ''हैं और भी दुनिया में सुखनवर बहुत अच्छे... कहते हैं कि 'थरूर' का है... अन्दाज़-ए-बयां और!!'' उनके इस रिप्लाई को बहुत पसंद किया जा रहा है. अब तक उनके इस ट्वीट को 1.8 हजार लाइक्स और 150 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. बता दें, गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और विरोधियों को अलग अंदाज में जवाब देते हैं.