यह ख़बर 23 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मुनरो की चिट्ठी 52,460 डॉलर में नीलाम

खास बातें

  • परिणय सूत्र में बंधने के कुछ ही दिन बाद मर्लिन मुनरो की हाथ से लिखी गई एक चिट्ठी 52,460 डॉलर में नीलाम हुई है।
लंदन:

परिणय सूत्र में बंधने के कुछ ही दिन बाद 16 वर्षीय मर्लिन मुनरो की हाथ से लिखी गई एक चिट्ठी 52,460 डॉलर में नीलाम हुई है। कुल 8 पन्ने की यह चिट्ठी मुनरो ने 14 सितंबर, 1942 को अपना पालन-पोषण करने वाली मां ग्रेस गोडार्ड को पेंसिल से लिखी थी। 'डेली मेल' की खबरों के मुताबिक, लॉस एंजिलिस स्थित नीलामी घरों- बोनहैम्स और बटरफील्ड्स को इस चिट्ठी के 25,000 और 30,000 डॉलर में नीलाम होने की उम्मीद थी। लिफाफे पर लगी मुहर से पता चलता है कि यह चिट्ठी कैर्लिफोनिया के वान नुयस से 14 सितंबर, 1942 को भेजी गई थी। नोरमा जेन मोर्टेन्सन की पुत्री मुनरो ने जून, 1942 में एक पुलिसकर्मी जेम्स जिम डाउर्टी से विवाह किया था। पत्र में उन्होंने अपने विवाहित जीवन के बारे में लिखा है, वह घरेलू कामों में मुझे व्यस्त रखते हैं। हर व्यक्ति मुझसे कहता है कि यह गृहणी होने की जिम्मेदारी है। बहरहाल, मुझे बेहद मजा आ रहा है। पत्र में मुनरो के नए घर, फर्नीचर, विवाह पर मिले उपहारों से लेकर कई बातों का जिक्र है। 4 वर्ष बाद मुनरो का डाउर्टी से तलाक हो गया था। इसके बाद मुनरो ने जोए डीमैगियो से और उनके बाद लेखक आर्थर मिलर से विवाह किया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com