गायब हुआ था मैक्रों-ट्रंप का लगाया गया पौधा, पता चला आखिरकार है कहां

ऐसी खबरें आ रही थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों द्वारा लगाए गया ओक का पौधा गायब हो गया है. लेकिन इसकी गुथ्ती सुधर चुकी है.

गायब हुआ था मैक्रों-ट्रंप का लगाया गया पौधा, पता चला आखिरकार है कहां

पता चला आखिर कहां है व्हाइट हाउस में मैक्रों-ट्रंप का लगाया गया पौधा.

खास बातें

  • पता चला आखिर कहां है व्हाइट हाउस में मैक्रों-ट्रंप का लगाया गया पौधा.
  • अमेरिका के फ्रेंच एम्बैसडर गेराल्ड अरॉड ने ट्वीट कर जानकारी दी.
  • फिलहाल पौधे को बाकी पौधों से अलग किया गया है.

ऐसी खबरें आ रही थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों द्वारा लगाए गया ओक का पौधा गायब हो गया है. लेकिन इसकी गुथ्ती सुधर चुकी है. अमेरिका के फ्रेंच एम्बैसडर गेराल्ड अरॉड ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा- गायब होना केवल अस्थायी था. इसे फिलहाल बाकी पौधों से अलग किया गया है. क्योंकि ये पौधा यूएस का नहीं है. कुछ दिनों में इसे वापस लगा दिया जाएगा. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह राजकीय दौरे परआए फ्रांस के राष्ट्रपति ने यह पौधा उपहार स्वरूप दिया था. दोनों प्रमुखों ने पौधे को साउथ लॉन में 23 अप्रैल को लगाया था.

ट्रंप के पूर्व डॉक्‍टर का आरोप, ऑफिस पर उनके बॉडीगार्ड की छापेमारी
 


यह पौधा उत्तरपूर्व फ्रांस के बेलेउ वुड से लाया गया था. यूरोपीयन सेसिल ओक का यह पेड़ साढ़े चार फीट लंबा होता है और इसका अस्‍तित्‍व पांच से दस साल तक रहता है. जहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान करीब 2000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. 

फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं PM नरेंद्र मोदी : अध्ययन

व्हाइट हाउस में ट्रंप प्रशासन के पहले आधिकारिक रात्रि भोज समारोह से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने वर्जीनिया के ऐतिहासिक माउंट वेर्नोन में सपत्नीक भोजन किया. माउंट वेर्नोन में कुछ वक्त गुजारने के बाद लौट रहे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'बहुत मजेदार रात्रि भोज था.' रात्रि भोज में मीडिया को आने की अनुमति नहीं थी, हालांकि दोनों देशों के राष्ट्रपति दंपत्तियों ने तस्वीरें जरूर खिंचवाईं. 

ट्रंप ने की कल्पना चावला की तारीफ, बताया अमेरिकी हीरो और लाखों के लिए प्रेरणा

ट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलनिया ट्रंप, मैक्रों और ब्रिगिट मैक्रों ने 'मैंशन' को देखा. वे सभी पिछले बरामदे से पोटोमैक नदी को निहारते हुए देखे गए. रात्रि भोज शुरू होने से पहले चारों ने कुछ देर तक वहां लगी पेंटिंग्स देखीं. और फिर ऊपरी मंजिलों की ओर चले गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com