यह ख़बर 03 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

नेपाल में नरेंद्र मोदी के लिए सामान्य शाकाहारी भोजन

फाइल फोटो

काठमांडो:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रविवार को काठमांडो पहुंचने पर सामान्य शाकाहारी भोजन ग्रहण किया जिसे एक भारतीय रसोइये ने पकाया था।

रसोइये ने कहा, 'वह (मोदी) साधारण भारतीय भोजन जैसे नान रोटी, दाल और सब्जी खाना पसंद करते हैं।' उनका भोजन प्रधान रसोइया नंद कुमार गोपी के निर्देश पर विशेष रूप से तैयार किया गया था। गोपी भारत के रहने वाले हैं।

नाश्ते में वह मसाला चाय पसंद करते हैं और मीठा नींबू रस पीना पसंद करते हैं। सभी फल एवं सब्जी यहां उपलब्ध हैं।

मोदी नेपाल के अपने समकक्ष सुशील कोईराला के साथ रात्रि भोजन करेंगे जो यहां के पांच सितारा होटल में उनके सम्मान में आयोजित किया गया हैं।

रात्रि भोज से पहले मोदी भारतीय राजदूत रणजीत राय की तरफ से आज शाम आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राष्ट्रपति रामबरन यादव कल राष्ट्रपति भवन में उनके लिए दोपहर भोज का आयोजन करेंगे।