NASA 2019 Calender: कलैंडर में छाए भारतीय बच्चे, अंतरिक्ष में सब्जी उगाने का दिया IDEA

NASA के 2019 Children's Artwork Calender में भारतीय बच्चे छाए हैं. नासा द्वारा तैयार किया गया ये कैलेंडर अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

NASA 2019 Calender: कलैंडर में छाए भारतीय बच्चे, अंतरिक्ष में सब्जी उगाने का दिया IDEA

NASA 2019 Calender: कलैंडर में छाए भारतीय बच्चे.

NASA के 2019 Children's Artwork Calender में भारतीय बच्चे छाए हैं. नासा ने कमर्शियल क्रू प्रोग्राम 2019 चिंड्रन्स आर्टवर्क कैलेंडर (Commercial Crew Program 2019 Children's Artwork Calendar) जारी किया. जिसका कवर पेज उत्तर प्रदेश की 9 वर्षीय बच्ची दीपशिखा की पेंटिंग का बनाया है. जिसमें एक बच्ची पृथ्वी पर खड़ी है और अंतरिक्ष यात्री को अलविदा कह रही है. इस तस्वीर को नासा ने कवर को कवर पेज बनाया है. ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. चुनी हुई पेंटिंग कैलेंडर में शामिल की जाती हैं. नासा द्वारा तैयार किया गया ये कैलेंडर अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इस साल का कैलेंडर अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ा है. इस बार तीन भारतीय बच्चों की पेंटिंग नासा ने सिलेक्ट की है. जो कैलेंडर में मौजूद है. 

नासा के इनसाइट लैंडर ने कर दिया कमाल, मंगल ग्रह पर पहली बार किया यह काम

NASA ने कहा- इस आर्टवर्क का आयोजन इसलिए किया गया ताकी बच्चों के बीच अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर उतसुक्ता बने. भविष्य के अंतरिक्ष वैज्ञानिक, इंजीनियर, वैज्ञानिक प्रोत्साहित रहें, इसके पीछे यही कोशिश थी. हम सभी बच्चों के आर्ट वर्क की सराहना करते हैं, जिन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया. इस साल का कैलेंडर जारी कर दिया गया है, आप आनंद ले सकते हैं.

NASA को मिली बड़ी सफलता, क्षुद्रग्रह बेनू पर मिले पानी के संकेत

sj8gom58

महाराष्ट्र के इंद्रयुद्ध और श्रीहन का आर्ट वर्क कैलेंडर में

महाराष्ट्र के रहने वाले 10 वर्षीय इंद्रयुद्ध और 8 वर्षीय श्रीहन ने लिविंग एंड वर्किंग इन स्पेस थीम पर आर्ट वर्क है. इस आर्ट वर्क से उन्होंने बताया करीब 20 साल तक अंतरिक्ष यात्री स्पेस में काम करते हैं. वहां वो सभी चीज करते हैं जो पृथ्वी पर की जाती हैं. वो सोते हैं, खाते हैं, महनत करते हैं और एक्सरसाइज भी करते हैं. उनके ये काम सिखाता है कि पृथ्वी, चांद और मंगल से दूर रहकर कैसे जीवित रहा जा सकता है. दोनों ने मिलकर ये आर्ट वर्क तैयार किया है. 

आसमान से गिरती दिखाई दी नीले रंग की अजीबोगरीब चीज, देखें VIDEO

3h3n3pc

तमिलनाडु के थेमुकिलिमन का आर्ट वर्क भी कैलेंडर में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


तमिलनाडु के 12 वर्षीय थेमुकिलिमन का भी आर्ट वर्क कैलेंडर में शामिल किया गया है. थेमुकिलिमन का आर्ट वर्क का थीम फूड है. उन्होंने इस आर्ट वर्क के जरिए आग्रह किया है कि अंतरिक्ष यात्री सब्जियां उगाएं. इससे उनकी डाइट में न्यूट्रिशन की मात्रा बढ़ेगी और यात्रियों को पृथ्वी पर रहने जैसा अहसास होगा. नासा ने 19 दिसंबर को 2019 चिल्ड्रन आर्टवर्क कैलेंडर जारी किया है.