यह ख़बर 05 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

एनडीटीवी-टोयोटा ग्रीनाथॉन-3 में मिले 11 करोड़ रुपये

खास बातें

  • एनडीटीवी-टोयोटा की मुहिम ग्रीनाथॉन-3 में 11 करोड़ से ज्यादा रुपये एकत्र किए गए। लगातार 24 घंटे तक चली इस मुहिम में कई कलाकार आए।
New Delhi:

एनडीटीवी-टोयोटा ग्रीनाथॉन-3 की लगातार 24 घंटों की मुहिम शाम को सात बजे समाप्त हो गई। इस मुहिम में 11 करोड़ 60 लाख 72  हजार 242 रुपये एकत्र किए गए। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 3.38 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया और 196 गांव गोद लिये। यूनियन बैंक ने दो करोड़ रुपये का योगदान दिया। शाहिद कपूर ने पांच गांव गोद लिये। इस बार कुल 580 गांवों में ग्रीनाथॉन के तहत रोशनी फैलाए जाने की योजना है। एक लाख 45 हजार 90 परिवारों को इस मुहिम से लाभ मिलने की उम्मीद है।  इस मुहिम में  शाहरुख खान, ऊषा उत्थुप, शाहिद कपूर, बप्पी लाहिरी,  दीया मिर्जा, ऋचा शर्मा, केके व कई अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी। हास्य कलाकार सायरस ने अपनी कला से लोगों का मनोरंजन किया। टेरी अध्यक्ष राजेंद्र पचौरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। लगातार 24 घंटे तक चलने वाली इस मुहिम के जरिए कई गांवों में रोशनी की जाएगी। एनडीटीवी के विक्रम चंद्रा और फ़िल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इसे लॉन्च किया था। ये उन तमाम दर्शकों की मदद की बदौलत हो रहा है जिन्होंने ग्रीनेथॉन में बढ़−चढ़कर हिस्सा लिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com