आसमान से गिरता दिखा उल्कापिंड, लड़की चिल्लाई- 'यह क्या हो रहा है...' - देखें Viral Video

उल्कापिंड गिरने (Meteor Shower) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, वीडियो को म्यूजिशियन एम्बर कॉफमैन (Amber Coffman) ने कैप्चर किया, जिन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर किया. इस क्लिप को न्यू मैक्सिको (New Mexico) के ताओस (Taos) में शूट किया गया था.

आसमान से गिरता दिखा उल्कापिंड, लड़की चिल्लाई- 'यह क्या हो रहा है...' - देखें Viral Video

प्रतिकात्मक तस्वीर

उल्कापिंड गिरने (Meteor Shower) का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, वीडियो को म्यूजिशियन एम्बर कॉफमैन (Amber Coffman) ने कैप्चर किया, जिन्होंने इसे ट्विटर पर शेयर किया. इस क्लिप को न्यू मैक्सिको (New Mexico) के ताओस (Taos) में शूट किया गया था. कॉफमैन ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, '"दोस्तों, हमने अभी तक अपने जीवन में देखी गई चीजों में से एक को देखा है और मैं इसको कैप्चर करने में कामयाब रही.'

साथ ही उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय जंगल में पहाड़ों के ऊपर से टूटता हुआ दिखाई दिया. इसका सही स्थान बताना पाना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन वह राड होगा.' वीडियो में देखा जा सकता है कि उल्कापिंड की रोशनी दिखाई देती है. वो आसमान में गिरता प्रतीत होता है. पीछे से महिला कहती है, 'यह क्या है?' पीछे खड़ा एक शख्स उत्साहित होकर कहता है, 'यह हो क्या रहा है?' 

यहां क्लिक कर देखें Video

टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, डॉक्टर जेम्स ओ'डॉगह्यू ने समझाया, 'एम्बर कॉफमैन का क्विक रिएक्शन और शानदार कैमरा वर्क. उल्काएं हमारे वातावरण में लगभग 10-75 किलोमीटर प्रति सेकंड में प्रवेश करती हैं. मुझे लगता है कि जिस वक्त वो रिकॉर्ड कर रही थीं, उस वक्त उल्का धीमी गति में था.'

अमेरिकन उल्का सोसाइटी (AMS) के अनुसार, दो उल्का - दक्षिणी डेल्टा Aquarids और अल्फा मकरिड्स- इस सप्ताह के शुरू में आसमान को रोशन करने वाले थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

7 सेकंड के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को उन्होंने 29 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक 3.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 48 हजार से ज्यादा कमेंट्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.