दूल्हा बोला- मीट नहीं तो शादी नहीं और दुल्हन ने चुन लिया दूसरा दूल्हा

दूल्हा बोला- मीट नहीं तो शादी नहीं और दुल्हन ने चुन लिया दूसरा दूल्हा

प्रतीकात्मक चित्र

योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध क्या लगाया यहां आए दिन बाराती नाराज होने लगे... कुछ समय पहले खबर आई थी कि बरेली जिले में बारात को मीट नहीं परोसा गया तो वह लौट गई... 

अब एक ऐसी ही खबर आई है. इस बार खबर कुल्हेड़ी गांव से है. यहां एक परिवार अपनी बेटी को विदा करने की तैयारियों में लगा था. बारातियों की हर तरह से खातिर की जा रही थी, लेकिन दूल्हे ही किसी बात पर नाराज हो गए. नाराजगी भी महज इस बात पर कि खाने में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही क्यों परोसे जा रहे हैं. और इसी बात पर दूल्हे मियां कह बैठे - मीट नहीं तो शादी नहीं... 
-----------------------------------------

यहां कुल्हाड़ी से काटे जाते हैं बाल, है इस सैलून में जाने की मजाल...
उसने मुड़कर बच्चे का चेहरा देखना चाहा तो वह हैरान रह गई...
दूल्हा बोला- मीट नहीं तो शादी नहीं और दुल्हन ने चुन लिया दूसरा दूल्हा

-----------------------------------------

दुल्हन के परिवार ने उन्हें मनाने की खूब कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने, तो तुरंत पंचायत की बैठक की गई. ये क्या, अब दुल्हन ने ही उससे शादी करने से इनकार कर दिया. घटना बड़ी होती जा रही थी कि तभी शादी में आए एक मेहमान ने दुल्हन से शादी करने का प्रस्ताव रखा और दुल्हन ने उसे स्वीकार भी कर लिया.

अधिकारियों ने बताया कि पंचायत ने भी इस शादी को समर्थन दिया. गौरतलब है कि अवैध बूचड़खानों पर रोक के बाद यूपी में भैंस के मांस की कीमतें बहुत ज्यादा हो गई हैं.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com