तो इस वजह से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है नोएडा का यह अंडरपास

पेंटिंग से सजाए गए इस अंडरपास का बुधवार को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा में शुभारंभ किया.

तो इस वजह से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है नोएडा का यह अंडरपास

नोएडा के अंडरपास में की गई पेंटिंग

नोएडा:

नोएडा का एक अंडरपास इन दिनों राहगीरों के बीच खासी चर्चाओं में है. इसकी एक वजह से इसके अंदर की गई पेंटिंग है. इस पेंटिंग को किरन नाडर म्यूजियम ऑफ आर्ट द्वारा लगाया गया है. अंडरपास में इन पेंटिंग के लगाने की एक वजह इस तरह के आर्ट को प्रोमोट करना भी है. खास बात यह है कि इस तरह की पेंटिंग से सजाए गए इस अंडरपास का बुधवार को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा में शुभारंभ किया. इस दौरान महेश शर्मा ने कहा कि इस तरह की मुहीम की मदद से हमें कला को एक बार फिर आम लोगों के बीच लाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: घर को लूटने आए थे लुटेरे, CCTV देखा तो करने लगे डांस, वायरल हुआ 

उन्होंने कहा कि इस तरह का आर्ट हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा रही है. इस तरह के आर्ट से देश के अन्य संस्थानों को भी प्रेरणा मिलेगी. गौरतलब है कि इस अंडरपास को पेंट करने में तकरीबन एक महीने का समय लगा. अंडरपास में कल्पवृक्ष की पेंटिंग लगाई गई है. यह अंडरपास नोएडा के सेक्टर 25 ए, 24, 33ए और 22 को क्रास करता है. इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्प  की है. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com