यह ख़बर 05 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मध्य प्रदेश में उर्दू की किताबों में जोड़े जाएंगे गीता के अध्याय

खास बातें

  • मध्यप्रदेश में उर्दू मीडियम स्कूल में अब पहली और दूसरी कक्षा में गीता पढ़ाई जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार ने इस मामले में एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सामान्य हिंदी पढ़ने वाले बच्चों से तीसरी से आठवीं तक और स्पेशल इंग्लिश और स्पेशल उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को पहली
भोपाल:

मध्यप्रदेश में उर्दू मीडियम स्कूल में अब पहली और दूसरी कक्षा में गीता पढ़ाई जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार ने इस मामले में एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सामान्य हिंदी पढ़ने वाले बच्चों से तीसरी से आठवीं तक और स्पेशल इंग्लिश और स्पेशल उर्दू पढ़ने वाले बच्चों को पहली और दूसरी कक्षा में गीता पढ़नी होगी।

उर्दू मीडियम के बच्चों के लिए गीता के श्लोक उर्दू में होंगे और दोनों कक्षाओं में गीता का एक−एक अध्याय होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राज्य सरकार के इस कदम पर सवाल भी उठ रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि वह किसी भी धर्म की अच्छी बातों को पढ़ाने के विरोध में नहीं हैं लेकिन सिर्फ गीता क्यों...। वहीं मध्यप्रदेश की शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस का कहना है कि सरकार के इस कदम को शिक्षा का भगवाकरण कहना गलत है क्योंकि गीता को धर्म नहीं बल्कि इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उन्हें जीवन से जुड़ी अहम बातें सीखने को मिलेंगी।