यह ख़बर 25 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कार्यालय का दरवाजा बंद होने से फंसे रहे ओबामा

खास बातें

  • विश्व के शक्तिशाली हस्तियों में शामिल अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए भी सभी दरवाजे नहीं खुलते।
वाशिंगटन:

विश्व के शक्तिशाली हस्तियों में शामिल अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए भी सभी दरवाजे नहीं खुलते। ओबामा को हाल में उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब अपने परिवार के साथ लातिन अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद उन्होंने व्हाइट हाउस स्थित अपने ओवल कार्यालय को अंदर से बंद पाया। इसके कारण ओबामा को अस्थायी रूप से कुछ देर तक अपने कार्यालय के बाहर ही खड़ा होना पड़ा। ओबामा ने स्वयं को असंभावित मुसीबत में फंसा पाया जब उन्हें पता चला कि वह अपने कार्यालय का दरवाजा बाहर से खोल नहीं पा रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि व्हाइट हाउस के कर्मचारियों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ओबामा तय समय से कुछ घंटे पहले ही अपनी यात्रा से वापस लौट आएंगे। इंटरनेट पर डाली गई वीडियो फुटेज में ओबामा और उनके परिवार को दरवाजे के बाहर खड़े दिखाया गया है। दरवाजा बंद पाने पर भी ओबामा ने बड़े सहज भाव से ऐसे दरवाजे की तलाश की जो खुल सकता था। इस दौरान उन्हें सीटी बजाते भी दिखाया गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com