चलती ट्रेन के नीचे आ गया बुजुर्ग, तो पुलिसवाले ने ऐसे बचाई जान, पीयूष गोयल बोले- ‘सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है’ - देखें Video

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसवाला चलती ट्रेन के नीचे आ गए एक बुजुर्ग की जान बचाते हुए नजर आ रहा है.

चलती ट्रेन के नीचे आ गया बुजुर्ग, तो पुलिसवाले ने ऐसे बचाई जान, पीयूष गोयल बोले- ‘सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है’ - देखें Video

चलती ट्रेन के नीचे आ गया बुजुर्ग, तो पुलिसवाले ने ऐसे बचाई जान

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसवाला चलती ट्रेन के नीचे आ गए एक बुजुर्ग की जान बचाते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही अब लोग पुलिसवाले (policeman) की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिसवाले के बारे में आप भी ऐसा ही सोचेंगे.

देखें Video:

वीडियो शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने कैप्शन में लिखा, ‘राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से बचाया गया. अपने सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है, जो पूरे सेवाभाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 37 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग पुलिसवाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उसके लिए ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "आरपीएफ पुलिस द्वारा दिखाए गई मन की अच्छी उपस्थिति!" दूसरे यूजर ने लिखा, "उसे पुरस्कृत किया जाना चाहिए."