यह ख़बर 01 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आलोचना से डरकर ट्विटर नहीं छोडूंगा : उमर

खास बातें

  • उमर अबदुल्ला ने कहा है कि वह ट्विटर पर अपनी टिप्पणियों की आलोचना से घबराकर इसका इस्तेमाल बंद नहीं करेंगे।
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा है कि वह ट्विटर पर अपनी टिप्पणियों की आलोचना से घबराकर इसका इस्तेमाल बंद नहीं करेंगे। उमर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, अगर कोई सोच रहा हो कि मैं ट्विटर से त्रस्त आ गया हूं तो माफ कीजियेगा मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। उमर को ट्विटर के अत्यधिक इस्तेमाल के लिए विपक्षी दल पीडीपी की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पहले भी उन्हें अपने ब्लाग पर लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणियों के कारण इसे बंद करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर वापसी की और हाल ही में अफजल गुरु और खेल विकास बिल को लेकर अपने अकाउंट पर पोस्ट किए। उन्होंने लिखा था कि खेल विकास बिल की कैबिनेट बैठक में खेल प्राधिकरण के प्रमुखों को भाग नहीं लेना चाहिए था। उनके पिता फारुक अबदुल्ला भी राज्य में दो खेल प्राधिकरणों के अध्यक्ष हैं। उनके इसी पोस्ट के कारण एक नया विवाद पैदा हो गया था और उनकी कड़ी आलोचना हुई थी लेकिन फिर भी उनका इसे छोड़कर जाने का इरादा नहीं है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com