पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर किए इतने मुकदमे, सुप्रीम कोर्ट के जजों ने जोड़ लिए हाथ

पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर किए इतने मुकदमे, सुप्रीम कोर्ट के जजों ने जोड़ लिए हाथ

पति-पत्नी ने एक दूसरे पर इतने मुकदमे किए की सुप्रीम कोर्ट के जज हो गए दंग. तस्वीर: प्रतीकात्मक

खास बातें

  • पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी के खिलाफ किए 58 केस
  • जवाब में पत्नी ने पति पर किए 9 केस, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
  • जज कूरियन जोसफ और जज आर भानुमति की पीठ दंग रह गए
नई दिल्ली:

पति-पत्नी के झगड़े की बात आम है, लेकिन इस बार ऐसा ही एक मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो जज भी ऊब गए. पति-पत्नी ने एक दूसरे पर अब तक 67 मुकदमा कर चुके हैं. भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक ने भारत में पत्नी के खिलाफ 58 मामले दर्ज कराए हैं. इसके जवाब में पत्नी ने पति पर 9 मुकदमे दर्ज कराए हैं. ज्यादातर मुकदमे दहेज उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, अवमानना, बच्चों की कस्टडी आदि को लेकर हैं. सुप्रीम कोर्ट के पास 67वां मामला इस दंपती के 8 साल के बच्चे की कस्टडी को लेकर पहुंचा है. पति-पत्नी के एक-दूसरे पर इतने सारे मुकदमे देखकर न्यायमूर्ति कूरियन जोसफ और न्यायमूर्ति आर भानुमति की पीठ दंग रहे गए.

मामले की सुनवाई के दौरान जज कूरियन जोसफ ने कहा, 'मैंने अपने पूरे लीगल कॅरियर में पति-पत्नी पर एक-दूसरे पर इतनी बड़ी संख्या में मुकदमा दर्ज करने की बात कभी नहीं सुनी.' वहीं जज जोसफ ने पुरानी बात याद करते हुए बताया कि एक दंपती ने एक-दूसरे पर 36 मुकदमा किए थे.

जानें इस अनोखे मुकदमें से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें-:

- सुप्रीम कोर्ट ने पति-पत्नी और उसके आठ वर्ष के बच्चे को 27 अप्रैल को अदालत में पेश होने के लिए कहा है. 

- अंतरिम आदेश तक पिता अपने बेटे से हर शनिवार और रविवार आठ बजे सुबह से शाम सात बजे तक मिल सकेंगे.

- इस दंपती की शादी मई, 2002 में बेंगलुरु में हुई थी. 

-शादी के बाद दंपति अमेरिका में बस गए थे. 

-साल 2009 में बेटे के जन्म के साथ ही पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया.

- पति से ऊबकर पत्नी बेंगलुरु लौट आई, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर मुकदमा करना शुरू कर दिया.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com