बाउंड्री पर खड़े शोएब मलिक हुए भारतीय फैन्स से परेशान, देखते ही चिल्लाने लगे- 'जीजू...' देखें VIDEO

Global T20 Canada 2019 में शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भी शानदार परफॉर्म किया था. उन्होंने 36 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो भारतीय फैन्स से बात करते नजर आ रहे हैं. 

बाउंड्री पर खड़े शोएब मलिक हुए भारतीय फैन्स से परेशान, देखते ही चिल्लाने लगे- 'जीजू...' देखें VIDEO

बाउंड्री पर खड़े शोएब मलिक हुए भारतीय फैन्स से परेशान.

जी-20 कनाडा क्रिकेट टूर्नामेंट (Global T20 Canada 2019) 11 अगस्त को खत्म हो चुका है. लेकिन इस टूर्नामेंट के कई वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहे हैं. जिसको खूब शेयर किया जा रहा है. फाइनल मुकाबला वैनकूवर नाइट्स और विन्नीपेग हॉक्स (Vancouver Knights vs Winnipeg Hawks) के बीच हुआ था. मैच टाई रहा था और विन्नीपेग हॉक्स ने बड़े ही रोमांचक मुकाबले को जीता था. इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भी शानदार परफॉर्म किया था. उन्होंने 36 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो भारतीय फैन्स से बात करते नजर आ रहे हैं. 

ट्रेन के अंदर सेल्फी कैमरा लगाकर लड़की ने किया खुद का फोटोशूट, लोग बनाते रहे VIDEO

मैच में शोएब मलिक (Shoaib Malik) बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. मैच को देखने के लिए कई भारतीय फैन्स पहुंचे थे. जैसे ही शोएब बाउंड्री (Shoaib Malik) पर पहुंचे तो भारतीय फैन्स उनको जीजाजी कहकर बुलाने लगे और बात करने की कोशिश करने लगे. शोएब (Shoaib Malik) ने भी मुस्कुराकर जवाब दिया और फील्डिंग करने लगे. बता दें, शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी की है. जिसके बाद उनके भारतीय फैन्स जीजाजी कहकर बुलाते हैं. शोएब मलिक भी इसको काफी एन्जॉय करते हैं.

जालियों के ऊपर चढ़ता देखा गया मगरमच्छ, ऐसे पहुंचा मिलिट्री बेस पर, देखें VIDEO

देखें VIDEO:

इससे पहले भी शोएब मलिक को लेकर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें भारतीय क्रिकेट फैन्स उनको जीजाजी और जीजू कहकर बुला रहे थे और उनके साथ मजाक करते दिखे हैं. शोएब मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बाहर होने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया था. 

'गुजरात के IAS अधिकारी मेरी बेटी के पिता हैं...', साबित करने के लिए महिला कराना चाहती हैं DNA टेस्ट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शोएब ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. शोएब के नाम 287 एकदिवसीय में 34.55 के औसत से 7534 रन हैं. उनके नाम नौ शतक और 44 अर्धशतक भी हैं. उन्होंने 158 विकेट भी लिए हैं.