समुद्र के पास पड़ी हुई थी Whale, अंदर से निकला ऐसा सामान, देखकर हैरान रह गए लोग

फिलीपींस तट पर बह के आई मृत व्हेल मछली के पेट से 40 किलोग्राम वजन के प्लास्टिक बैग बरामद किए गए हैं. इसकी मौत की वजह 'गैस्ट्रिक शॉक' बताई गई है.

समुद्र के पास पड़ी हुई थी Whale, अंदर से निकला ऐसा सामान, देखकर हैरान रह गए लोग

फिलीपींस तट पर बह के आई मृत व्हेल मछली के पेट से 40 किलोग्राम वजन के प्लास्टिक बैग बरामद किए गए हैं. इसकी मौत की वजह 'गैस्ट्रिक शॉक' बताई गई है. मीडिया की सोमवार की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, समुद्री जीवविज्ञानी और दावाओ शहर के डी बोन कलेक्टर संग्रहालय के कार्यकर्ता युवा व्हेल मछली की मौत की इस क्रूर वजह पर स्तब्ध रह गए जो शनिवार को बह कर किनारे आ गई थी.

दिहाड़ी मजदूर के एथलीट बनने की कहानी, रोज मिलते थे 150 रुपये, जूते खरीदकर किया ये कारनामा

अपने फेसबुक पेज पर सोमवार को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि संग्रहालय के अधिकारियों ने शव परीक्षण के दौरान व्हेल के पेट से '40 किलो के प्लास्टिक बैग बरामद किए, जिसमें चावल की 16 बोरियां, केला रोपण शैली के बैग और कई शापिंग बैग शामिल थे.' 

‘मेहुल चौकसी' ने की पीएम नरेंद्र मोदी पर PhD, बताया लोग क्या सोचते हैं प्रधानमंत्री के बारे में

बयान के अनुसार, 'यह बहुत घृणास्पद है..सरकार को उनके खिलाफ अवश्य कार्रवाई करनी चाहिए जो जलमार्गो और समुद्र को कूड़ेदान समझते हैं.' दक्षिण पूर्व एशिया में एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग बहुत ज्यादा होता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट-आईएएनएस)